RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल की काली कमाई का दुबई तक फैला साम्राज्य, 150 करोड़ का घर, और अब क्या ?
पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई को लेकर शिकायत नहीं हुई..लेकिन इसके बावजूद जांच एजेंसियां आंख मूंद कर बैठी रही…अब तो ख़बरें ये भी हैं कि सौरभ शर्मा ने दुबई में भी रुपए निवेश किए हैं… बताया जा रहा है कि सौरभ ने दुबई में एक लग्जरी घर भी खरीदा है, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपए हो सकती है..

54 किलो सोने की सिल्लियां, बोरों में भरे चांदी के जेवरात, 10 करोड़ रुपए कैश। ये सब देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएं। इन सबका मालिक है एक पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा। जिसने सिर्फ़ 12 साल की नौकरी कर ये काली कमाई बनाई और एक साल पहले VRS ले लिया। पहले पूरी टाइम लाइन जानिए कि कैसे इस काली कमाई का खुलासा हुआ।
लोकायुक्त को छापे में सौरभ शर्मा के घर से क्या-क्या मिला
लोकायुक्त पुलिस ने 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मार कार्रवाई की थी।
लोकायुक्त को 2.95 करोड़ रुपए कैश, करीब दो क्विंटल वजनी चांदी की सिल्लियां, सोने-चांदी के जेवरात और कई प्रापर्टी के दस्तावेज मिले थे।
उसी रात को ही भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश मिले थे। ये कार सौरभ के दौस्त चेतन सिंह की थी।
जिसके बाद से जब्त सोना और कैश के तार सौरभ से जोड़े जाने लगे। ईडी ने सौरभ पर केस भी दर्ज किया।
इसी के साथ दो लग्जरी कारें, नोट गिनने की 7 मशीनें, 2 करोड़ कीमत का सामान।
प्रॉपर्टी, एक स्कूल, एक निर्माणाधीन बंगला, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के साथ कई शहरों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज।
ऐसा नहीं था की पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई को लेकर शिकायत नहीं हुई। लेकिन इसके बावजूद जांच एजेंसियां आंख मूंद कर बैठी रही। अब तो ख़बरें ये भी हैं कि सौरभ शर्मा ने दुबई में भी रुपए निवेश किए हैं। बताया जा रहा है कि सौरभ ने दुबई में एक लग्जरी घर भी खरीदा है, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपए हो सकती है बताया जा रहा है ज़्यादातर संपत्ति उनकी पत्नी दिव्या तिवारी के नाम पर है। ऐसा नहीं था कि किसी को भी सौरभ शर्मा के इस खेल के बारे में पता नहीं था। शर्मा पर भ्रष्टाचार की शिकायतें CBI समेत कई जांच एजेंसियों को भेजी गई थीं। इन शिकायतों में परिवहन विभाग में लूटपाट का भी जिक्र था लेकिन एजेंसियों ने जांच टाल दी। इस वजह से शर्मा के भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पाई। इसके साथ ही, ये भी पता चला कि जांच के डर से शर्मा ने विभाग से इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने जांच से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया होगा।ये भी कहा जा रहा है।
Advertisement