WEDNESDAY 09 APRIL 2025
Advertisement

Girlfriend की Demand पूरी करने के लिए चोर बन गया पूर्व विधायक का बेटा !

मध्य प्रदेश BJP के एक बड़े नेता उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब उनका बेटा गर्लफ्रेंड के लिए अपराधी बन गया. कैसे अहमदाबाद की चेन स्नेचिंग की वारदात में पूर्व विधायक का बेटा फंस गया देखिए ?

Girlfriend की Demand पूरी करने के लिए चोर बन गया पूर्व विधायक का बेटा !
उफ्फ ये इश्क क्या क्या नहीं करवाता। प्यार में आशिक हर हद पार कर जाते हैं। जुनून ए इश्क कुछ ऐसा सवार हो जाता है कि हर आशिक खुद को लैला मजनू, रोमियो जूलियट, शीरीं फरहाद से कम नहीं समझता। तो क्या हो गया अगर शाहजहां ने मुमताज के लिए ताजमहल बनवा दिया था। उस ताजमहल पर दीवाने अपना नाम पत्थर से लिखकर ही अमर कर देते हैं। लेकिन इन मिसालों, शेरों शायरियां से उलट कुछ लोग प्यार में लुटेरे बन जाते हैं। चोर बन जाते हैं। और आज जिस इश्कबाज चोर की बात हो रही है वो कोई मामूली शख्स नहीं बल्कि पूर्व विधायक का बेटा निकला।

कुछ ही दिनों पहले अहमदाबाद में एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। मामले की तफ्तीश की गई तो चोर का कनेक्शन मध्य प्रदेश के नीमच से निकला। और वारदात पर ऐसे ऐसे खुलासे हुए कि यकीन करना मुश्किल हो जाए। इस पूरे मामले को समझने के लिए पहले तस्वीरों पर नजर डालते हैं।  


वारदात का जो CCTV फुटेज सामने आया है उसमें देखिए सड़क पर एक बुजुर्ग महिला चल रही है उसके बिल्कुल पीछे एक शख्स चल रहा है। वो कभी आगे देखता है कभी अपने अगल बगल। फिर तेजी से वो महिला के बराबर में आ गया और उसके गले में सोने की चेन पर झपट्टा मार देता है। महिला ने शख्स को रोकने की बहुत कोशिश की।लेकिन शख्स जबरन छिना झपटी करते रहा। इस दौरान महिला सड़क पर गिर भी गई। लेकिन शख्स ने अपनी कोशिश जारी रखी।महिला चिल्लाने लगती है, लेकिन आस-पास वाले आते उससे पहले ही शख्स चेन छिनने में कामयाब हो गया और वहां से भाग निकला। दरअसल, ये शख्स कोई सड़क छाप चोर नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के नीमच में पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह चंद्रावत का बेटा प्रधुम्न सिंह चंद्रावत है।आखिर ऐसा क्या हुआ कि रसूखदार शख्स का बेटा चोर बन गया? 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रद्युम्न सिंह नीमच से भागकर अहमदाबाद आया था। यहां वो एक कंपनी में छोटी मोटी नौकरी करने लगा। इस बीच उसकी एक लड़की के साथ गहरी दोस्ती हो गई। प्यार परवान चढ़ा और ऐसा चढ़ा कि उसकी जरूरतें पूरी करने के लिए प्रद्युम्न चेन स्नेचिंग जैसी वारदात पर उतर आया।प्रद्युम्न ने पहली बार ये कदम उठाया था प्रोफेशनल चोर तो था नहीं इसलिए कुछ ही दिनों में पकड़ा गया।

प्रद्युम्न के पिता BJP नेता हैं वे 2008 में मनासा से विधायक भी रह चुके हैं। उस दौरान वे कांग्रेस में थे। बाद में कांग्रेस छोड़कर BJP का दामन थाम लिया। विजेंद्र सिंह चंद्रावत को सिंधिया के करीबी नेताओं में माना जाता है। देश की दो बड़ी पार्टियों में अहम पद पर रहने वाले विजेंद्र सिंह के बेटे की इस हरकत ने उनको विरोधी ही नहीं बल्कि जनता के भी निशाने पर ला दिया।
 
चेन स्नेचिंग की वारदात में BJP नेता के बेटे का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस को मौका मिल गया। घटना का वीडियो शेयर कर MP कांग्रेस ने BJP को घेरा। अपने पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा कि"मनासा (नीमच) के BJP नेता विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा के बेटे को अहमदाबाद में चेन स्नेचिंग के आरोप में धर लिया गया। मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की पराकाष्ठा देखिए कि BJP नेता के पुत्रों को दूसरे राज्य में जाकर चेन स्नेचिंग करना पड़ रही है। BJP नेता पुत्रों को अब शायद अपराधों में ही रोजगार नजर आ रहा है ।

बहरहाल वारदात में राजनेता का बेटा शामिल है ऐसे में बात तो बनेगी ही। लेकिन प्रद्युम्न ने अपनी इस हरकत से पिता की रसूख पर बट्टा लगा दिया। दूसरी ओर जिस प्रेमिका के लिए ये हरकत की वो भी हाथ से निकल गई। ऐसे में ये ही कहा जा सकता है माया मिली ना राम। इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement