FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

सपा के विधायक के ख़िलाफ़ दर्ज होगी FIR, जानिए क्या है मामला ?

सपा के मुस्लिम विधायक का यूपी पुलिस ढंग से इलाज करने जा रही है, उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज होगी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

सपा के विधायक के ख़िलाफ़ दर्ज होगी FIR, जानिए क्या है मामला ?

उत्तरप्रदेश में 37 सीटें लाकर अपनी पीठ थपथपा रही समाजवादी पार्टी वही गलती कर रही है जो उसने यूपी की सत्ता में रहते वक़्त की थी।जिसका ख़ामियाज़ा उसे सत्ता से बेदख़ल होकर भुगतना पड़ा था, जिसकी दुहाई आज भी प्रदेश की जनता देती है और सपा के राज के फिर से लौटने के सवाल पर कान पकड़ लेती है।एक बार फिर सपा नेता बेलगाम होकर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। सपा विधायक अपनी ताक़त का इस्तेमाल कर आम जनता की ज़मीनों को हड़प रहे हैं, उनपर अवैध क़ब्ज़े कर रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसे लेकर अब सपा के उसी विधायक पर FIR दर्ज होने जा रही है।

दरअसल यूपी के मुरादाबाद में स्पेशल Mp/Mla कोर्ट ने सपा के विधायक हाजी नासिर क़ुरैशी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं। हाजी निसार क़ुरैशी मुरादाबाद देहात सीट से सपा विधायक हैं और उनका काफ़ी दबदबा है। अवैध रूप से क़ब्ज़ा करने के इस आरोप में सिर्फ़ हाजी साहब ही नहीं घिरे हैं बल्कि उनका बेटा और बहू पर भी आरोप है। ये सभी नामज़द आरोपी हैं। अब फ़िलहाल कोर्ट ने संबंधित थाने की पुलिस को आदेश दिया है कि वो इन सभी के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराए और मामले की जांच करे।

पूरा मामला क्या है ये भी जान लीजिए। ये मामला संपत्ति पर अवैध क़ब्ज़े से जुड़ा है, घर में घुसकर मारपीट करने और धमकी देने का है। जिस शख़्स ने आरोप लगाए हैं उसका नाम रईस है। रईस ने कहा है कि सपा विधायक ने उसकी संपत्ति पर अवैध क़ब्ज़ा किया है। रईस ने जो शिकायत दी थी उसमें कहा था- 27 मई 2024 को सुबह लगभग 7.46 पर मैं अपने घर पर था, तभी मैंने देखा कि मेरे प्लॉट पर कई लोग क़ब्ज़ा करने के लिए आए हैं।आरोपियों के पास नाजायज तमंचा, चाकू और लोहे की रोड थी। 

आरोप तो ये भी है कि अखिलेश यादव के इस करीबी विधायक का जब रईसी के बेटे ने विरोध किया तो उसे भी पीटा गया, गंदी गंदी गालियां दी गई और जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया गया। जैसे तैसे वो बचा और तब कहीं जाकर शिकायत दर्ज कराई।

फ़िलहाल कोर्ट ने सज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने के साथ साथ जांच के आदेश तो दे दिए हैं देखना दिलचस्प रहेगा कि आख़िर कब तक इस पर एक्शन लिया जाता है, फ़िलहाल आपको बता दें सपा विधायक की करतूत की वजह से पूरी सपा को ज़बरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल सपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसीलिए कहा जा रहा है कि सपा ने एक बार फिर उसी तरह से गुंडागर्दी शुरु कर दी है जैसे की उसके शासनकाल में यूपी में होती थी, निश्चित तौर पर एक मछली पूरी तालाब को गंदा करती है और यही हाल अब सपा का हो रहा है, फ़िलहाल जो भी अपडेट आएगी आपतक पहुंचाएंगे।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement