FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

शिंदे -राऊत की भयंकर लड़ाई ,बात औकात तक आई

शिंदे-राउत की भयंकर लड़ाई में ठाकरे की एंट्री से मचा बवाल, बंदर-औकात तक पहुंची बात

Created By: NMF News
18 Aug, 2024
12:54 PM
शिंदे -राऊत की भयंकर लड़ाई ,बात औकात तक आई

महाराष्ट्र की राजनीति  में इस समय ज़ुबानी जंग इतनी तेज़ हो गई है की कोई बड़े और छोटे का लिहाज़ नहीं कर रहा है ।एक दूसरे को बोलने में सभी नेता भाषा और मर्यादा सब भूल गए ।लड़ाई पहले एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच चल रही थी ,पर अब ये लड़ाई एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे और उद्धव ठाकरे के करीबी संजय  राउत के बीच शुरू हो गई है ।एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की शिवसेना अब अलग अलग है, एकनाथ शिंदे अपने विधायकों को लेकर बीजेपी के साथ चले गए तभी से ये जंग शुरू हुई है और ये जंग इतनी बढ़ गई है कि अब भाषा की मर्यादा तक भूल रहे है नेता ।पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने  उद्धव ठाकरे  को कहा था  ''बंदर के हाथ में मशाल'' दे देंगे तो बन्दर क्या कर लेगा ।

उसके बाद उद्धव ठाकरे के ऊपर सवाल पूछने पर संजय राऊत  से पूछा गया तो संजय  राऊत ने भी  श्रीकांत शिंदे पर पलटवार कर दिया -देखिये वो एक बन्दर का बच्चा है ,जिसने एक पार्टी चुरा ली ,बाला साहेब ठाकरे की पार्टी चुरा ली , जिसकी औकात तक नहीं थी  MP बनने की  नेता बनने की उन्हें उद्धव ठाकरे ने नेता बनाया है वो डॉक्टर उसके पास तो डॉक्टर का ज्ञान अभी नहीं है फिर भी डॉक्टर लिखता है, बाप आया था मेरे बेटे के पास डिग्री नहीं है ,अस्पताल नहीं चला पा रहा है , नांक रगड़ रहा था , मेरे पास बेटे के पास कोई काम नहीं है ,आप उसे सांसद बनाए ,ऐसे लोग उद्धव ठाकरे की बात कर रहे है शर्म आनी चाहिए उस आदमी को ।

तो अब ये ज़ुबानी जंग में भाषा की मर्यादा भूलते सभी नेता क्या इन्हे इसका खामियाज़ा महाराष्ट्र चुनाव में भुगतना पड़ेगा ये तो वक्त बताएगा महाराष्ट्र की राजनीति  में इस समय ज़ुबानी जंग इतनी तेज़ हो गई है की कोई बड़े और छोटे का लिहाज़ नहीं कर रहा है ।एक दूसरे को बोलने में सभी नेता भाषा और मर्यादा सब भूल गए ,लड़ाई पहले एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच चल रही थी ,पर अब ये लड़ाई एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे और उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राऊत के बीच शुरू हो गई है।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement