भारत में सब हिंदू, अरब से आया इस्लाम, IAS नियाज़ खान ने बोल दी बड़ी बात
IAS नियाज खान का मानना है कि इस्लाम मूल रूप से अरब में पैदा हुआ, धीरे-धीरे मलेशिया, इंडोनेशिया सहित 57 से ज़्यादा देशों में फैला, लेकिन भारत के मुसलमानों के DNA की जांच करने पर पता चलेगा कि वो सऊदी अरब, ईरान या इराक के नहीं, बल्कि भारतीय हिंदुओं के समान हैं, मतलब भारत के हिंदुओं को ही मुसलमान बनाया गया,

आईएएस नियाज खान अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चाओं के केंद्र में रहते हैं, कभी अपनी किताब ‘वे ब्राह्मण द ग्रेट और वॉर ऑफ कलियुग’ जैसी किताबों से सुर्खियों में रहे, अब अपने एक बयान के चलते चर्चा में हैं क्योंकि आईएएस नियाज खान का मानना है कि भारत में हिंदू से लोगों को मुसलमान बनाया गया।
IAS नियाज खान का मानना है कि इस्लाम मूल रूप से अरब में पैदा हुआ, धीरे-धीरे मलेशिया, इंडोनेशिया सहित 57 से ज़्यादा देशों में फैला, लेकिन भारत के मुसलमानों के DNA की जांच करने पर पता चलेगा कि वो सऊदी अरब, ईरान या इराक के नहीं, बल्कि भारतीय हिंदुओं के समान हैं, मतलब भारत के हिंदुओं को ही मुसलमान बनाया गया, IAS नियाज खान ने ट्वीट पर लिखा, tweet दिखाना Treat करके। इस्लाम तो अरब का धर्म है, यहां तो सभी हिंदू थे, हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे, इसलिए भले ही धर्म अलग अलग हों लहू तो एक है, सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं, अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं वे पुनर्विचार करें, सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई माने बाद में अरब को।
'
IAS नियाज खान के इस ट्वीट के बाद लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी, मोहम्मद अब्दुल कलीम नाम के यूज़र ने लिखा "ऐसी मानसिकता के कुछ लोग पैसा कमाकर, पढ़ कर अपने धर्म को बेच देते हैं, ऐसे लोगों का भरोसा नहीं करना चाहिए "
तौहिद नाम के यूज़र ने लिखा "आप हिन्दू हैं या सनातनी ?
अरुण शर्मा नाम के हैंडल से लिखा गया, "सरजी थोड़ा संभलकर कही आपके ख़िलाफ़ कोई फ़तवा जारी न हो जाए "
IAS नियाज खान के ट्वीट पर लोगों ने कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया दी इसी बीच उन्होंने एक बयान और दिया, जिसमें उन्होंने कहा "आज मुसलमान हिंदू नहीं मुसलमान ही हैं, मेरी पोस्ट में यह कहा गया है कि एक समय था, हजारों साल पहले, जब यहां के सभी लोग हिंदू थे, बाद में, जब सऊदी अरब में इस्लाम की उत्पत्ति हुई और यह धर्म पूरे विश्व में फैल गया, तो हमारे देश में हिंदू संस्कृति की जड़ें गहरी थीं जैसा कि इंडोनेशिया और मलेशिया में देखा जाता है, वहां के लोग बाहरी प्रभाव में आकर नए धर्म को अपना गए, यह परिवर्तन और बातचीत कई सदियों तक चली"
IAS नियाज खान ने ये बताने की कोशिश की है कि, जैसे जैसे इस्लाम बढ़ा वो कई देशों में फैला भारत में भी आया और यहीं के लोग मुसलमान बन गए,"इस्लाम 1500 साल पहले आया, लेकिन जीन नहीं बदले, समय के साथ, लोगों ने अलग-अलग धर्म अपना लिए, लेकिन सभी भारतीय भाई-बहन हैं, हिंदू और मुसलमान, दो शाखाएं हैं, लेकिन जड़ एक ही है, कुछ लोग अरब के मुसलमानों को ज़्यादा महत्व देते हैं, लेकिन हमें भारत को प्राथमिकता देनी चाहिए, भारतीय विद्वान ही हमारे आदर्श होने चाहिए, अरब के नहीं"
कौन हैं IAS नियाज खान ?
एमपी कैडर के IAS हैं, राज्य लोक निर्माण विभाग में तैनात रहे हैं, वे साल 2015 के आईएएस अधिकारी हैं, एमपी लोक निर्माण विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं, सात नॉवेल लिख चुके हैं
Advertisement