बिहार चुनाव में बराबरी की लड़ाई, सीट बंटवारे पर नीतीश कुमार का मौन क्यों?
बिहार में जब भी कोई चुनाव करीब आता है, नीतीश कुमार ऐसे ही तेवर दिखाते हैं, जैसा अभी दिख रहा है। सीटों की बारगेनिंग के लिए यह नीतीश का आजमाया नुस्खा है। नीतीश के आरजेडी का साथ 2024 में छोड़ने की यही असल वजह थी। लालू जेडीयू को कम सीटें देना चाहते थे। नीतीश इस आशंका को भांप कर सीट बंटवारे की हड़बड़ी में थे। विधानसभा चुनाव में भाजपा सीटों में भारी न पड जाए, इसीलिए नीतीश ने पहले से पैंतरेबाजी शुरू कर दी है
Advertisement