औरंगजेब विवाद पर ओवैसी की पार्टी में विवाद, अलग-अलग राग अलाप रहे नेता
देश की राजनीति में मुगल आक्रांता औरंगजेब की चर्चा है, सपा नेता अबू आजमी ने जबसे क्रूर शासक का महिमामंडन किया, वहीं इस बीच ओवैसी की पार्टी में भी विवाद हो गया है और उनके नेता अलग-अलग राग अलाप रहे हैं, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर

औरंगजेब विवाद पर अब AIMIM भी कूद पड़ी है लेकिन यहाँ ख़ुद की पार्टी में बवाल मच गया, क्योंकि औवैसी कुछ और कह रहें हैं और उनके पार्टी के नेता कुछ अलग ही राग अलाप रहें हैं।
दरअसल देश की राजनीति में मुगल आक्रांता औरंगजेब की चर्चा है, सपा नेता अबू आजमी ने जबसे क्रूर शासक का महिमामंडन किया उसके बाद से ही बवाल मचा है, देश में उस औरंगजेब का गुणगान किया जा रहा है, जिसने सिखों के गुरु तेग बहादुर का सिर कलम करवा दिया था, गुरु गोविंद सिंह के बेटों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया, संभाजी महाराज की आंखें फोड़ दीं और नाखून उखाड़ लिए, जिसने मंदिरों को तोड़ने और हिंदुओं को मारने में महारत हासिल की थी, ऐसे न जाने कितने कुकृत्य दरिंदे औरंगजेब ने किए थे, ऐसे में अब अबु आज़मी ने उनसा महिमामंडन किया तो हंगामा मच गया, जिसके बाद अबु आज़मी ने माफ़ी मांग ली, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।
अबु आज़मी के बयान, माफ़ीनामा के बाद अब ओवैसी की पार्टी भी इस मामले में कूद पड़ी है, लेकिन AIMIM की डबल स्टैंडर्ड यहां दिख रहा है, एक तरफ़ ओवैसी कह रहें हैं कि मुझे मुगलों से क्या लेना-देना क्या वो मेरे अब्बा, तो वहीं दूसरी तरफ़ उनकी पार्टी के विधायक औरंगजेब के प्यार में पागल हुए पड़े हैं और कह रहें हैं कि, औरंगजेब ने अखंड भारत बनाया था।
ओवैसी इधर ये राग अलाप रहें हैं और उधर बिहार में ओवैसी के इकलौते विधायक ने मुगल बादशाह को बताया महान, अख्तरुल ईमान ने औरंगजेब को महान शासक बताते हुए उसे देश की सेवा करने, अखंड भारत बनाने वाला बता दिया ।
मतलब एक तरफ़ औवैसी कह रहें है कि, मुझे मुगलों से क्या लेना-देना, क्या वो मेरे अब्बा, तो वहीं दूसरी तरफ़ उनके विधायक कह रहें हैं कि औरंगजेब ने अखंड भारत बनाया था, तो इस हिसाब से औरंगजेब किसका अब्बा हुआ ये बड़ा सवाल है, बहरहाल जिस तरह से औरंगजेब के मुद्दे पर बवाल मचा हुआ उसी तरह ओवैसी की पार्टी का भी डबल स्टैंडर्ड औरंगजेब के मुद्दे पर दिख गया है ।
फ़िलहाल औरंगजेब के मुद्दे पर इसी तरह से बवाल मचा हुआ है, औरंगजेब जैसे आक्रांता की तारीफ़ करने वाले रोज निकल रहें हैं, वहीं ऐसे लोगों का इलाज करने के लिए सीएम योगी खुलेआम बोल रहें हैं, सुनिए औरंगजेब प्रेमियों पर सीएम योगी ने किस तरह उधेड़ा ।
Advertisement