SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर बीजेपी और संघ के बीच बनी सहमति, जानिए कौन हैं वो नाम?

8 मार्च को जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही थी, उस दौरान जब बीजेपी के पक्ष में परिणाम आने की शुरुआत हुई, तो प्रवेश वर्मा ही पहले बीजेपी नेता थे जिन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिल्ली से जुड़े राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को प्रवेश वर्मा पर सबसे ज्यादा भरोसा था, इसलिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पार्टी ने उन्हें मौका दिया।

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर बीजेपी और संघ के बीच बनी सहमति, जानिए कौन हैं वो नाम?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के एक जिम्मेदार नेता के नाम पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। खबरों के अनुसार, नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के नाम पर बीजेपी और आरएसएस के बीच सहमति बन गई है। इसके बाद प्रवेश वर्मा ही दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

क्यों तय माना जा रहा है प्रवेश वर्मा का नाम?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सूत्रों की मानें तो केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पराजित करने वाले प्रवेश वर्मा के नाम पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अंतिम मुहर लगाई जाएगी। प्रवेश वर्मा के नाम को तय करने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि वर्मा ने केजरीवाल को यमुना के मुद्दे पर चारों तरफ से घेरा। इसके साथ ही, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी करने से पहले ही प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट क्षेत्र में अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं, जिसका उन्हें लाभ मिला और यह सीट पार्टी के खाते में आई।

प्रवेश वर्मा ने सबसे पहले शाह से की मुलाकात

8 मार्च को जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही थी, उस दौरान जब बीजेपी के पक्ष में परिणाम आने की शुरुआत हुई, तो प्रवेश वर्मा ही पहले बीजेपी नेता थे जिन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिल्ली से जुड़े राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को प्रवेश वर्मा पर सबसे ज्यादा भरोसा था, इसलिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पार्टी ने उन्हें मौका दिया।

अगर चुनावी परिणामों पर नजर डालें, तो नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा को कुल 30,088 वोट मिले। वोट शेयर की बात करें तो यह 48.82% रहा। वहीं, अरविंद केजरीवाल को इस सीट पर 25,999 वोट मिले और उनका वोट शेयर 42.18% रहा।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement