कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा कार्यकर्ताओं से कर दी ऐसी अपील, कहीं बढ़ न जाए मायावती की चिंता
। कांग्रेस नेता उदित राज ने इस दौरान बसपा के कार्यकर्ताओं से बड़ी अपील कर डाली है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का आह्वान किया है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को अपनी पार्टी को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया। इनमे सबसे प्रमुख रहा कि उन्होंने साफ़ कर दिया कि उनके रहते कोई भी बसपा का उत्तराधिकारी नहीं होगा, वही इसके अलावा उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी पदों से हटा दिया है। इस फैसले को लेने से पहले भी मायावती ने कई बार आकाश आनंद को चेताया था। बसपा में हुई उठापटक के बाद अब सियासी प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। कांग्रेस नेता उदित राज ने इस दौरान बसपा के कार्यकर्ताओं से बड़ी अपील कर डाली है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का आह्वान किया है। ऐसे में अगर बसपा के कार्यकर्ता उदित राज की बात पर थोड़ा ध्यान देकर कोई कदम उठाते है तो मायावती के लिए चिंता बढ़ सकती है क्योंकि पार्टी पहले से ही जमीनी तौर पर कमजोर दिखाई दे रही है।
दलितों को घुटने टेकने वाली नेता सुश्री मायावती नहीं चाहिए। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती जी ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने से मना कर दिया था । फिर 47 दिन बाद 23 जून को उत्तराधिकारी बना दिया। इस फ़रवरी में उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया। फिर 2 मार्च को सभी पदों से…
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) March 3, 2025
बीजेपी के सामने घुटना टेक रही बसपा प्रमुख
कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "दलितों को घुटने टेकने वाली नेता सुश्री मायावती नहीं चाहिए। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती जी ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने से मना कर दिया था । फिर 47 दिन बाद 23 जून को उत्तराधिकारी बना दिया। इस फ़रवरी में उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया। फिर 2 मार्च को सभी पदों से मुक्त कर दिया। ऐसा आत्मघाती कदम कोई उठाता है क्या ? बीजेपी के सामने इस हद तक घुटने टेकने वाला क्या बहुजन समाज का नेता हो सकता है? मैं आवाहन करता हूँ आकाश आनंद और बीएसपी के कार्यकर्ताओं से वो कांग्रेस में शामिल हों और संविधान बचाने की लड़ाई में सहयोग दें । राहुल गांधी जी ही बहुजन समाज का उत्थान कर सकते हैं , अब यह सर्वविदित हो चुका है।"
जब मैंने 17 फ़रवरी को लखनऊ में कहा मायावती जी ने बहुजन आंदोलन का गला घोटा है और अब इनका घोटना है । आज आकाश आनंद को सारे पदों से मुक्त करके उस दिशा में ख़ुद वही काम कर दिया है। कभी उत्तराधिकारी बना देना , फिर उतार देना और आज सभी पदों से मुक्त कर देना । इतना भयंकर भूल कोई न करेगा…
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) March 2, 2025
बहुजन आंदोलन का गला घोंटा
इसके अलावा एक और पोस्ट करते हुए लिखा "जब मैंने 17 फ़रवरी को लखनऊ में कहा मायावती जी ने बहुजन आंदोलन का गला घोटा है और अब इनका घोटना है । आज आकाश आनंद को सारे पदों से मुक्त करके उस दिशा में ख़ुद वही काम कर दिया है। कभी उत्तराधिकारी बना देना , फिर उतार देना और आज सभी पदों से मुक्त कर देना । इतना भयंकर भूल कोई न करेगा अगर बीजेपी का दबाव न हो। बीएसपी छोड़ दलित जितनी जल्दी कांग्रेस में लौटेंगे उतना ही इनका भला होगा ।"
Advertisement