CM योगी का ताबड़तोड़ एक्शन! वक्फ की संपत्तियों पर बने हैं मकान-दुकान, जिलाधिकारियों ने भेजनी शुरू की रिपोर्ट
बता दें कि योगी सरकार के पास अब तक प्रदेश से कुल 2538 वक्फ संपत्तियों की रिपोर्ट मिल चुकी हैं. इनमें 761 ऐसी संपत्तियां पाई गई हैं. जिसका उपयोग किसी अन्य कार्य में किया जा रहा था. इनमें से 25 ऐसी संपत्तियां थी. जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है.

वक्फ कानून पास होते ही यूपी में योगी सरकार का एक्शन शुरू हो गया है. यूपी के सभी जिलों की वक्फ संपत्तियों की रिपोर्ट जिलाधिकारियों ने भेजनी शुरू कर दी है. अब तक जो रिपोर्ट सामने आई है. उसके मुताबिक यूपी की अधिकतर वक्फ संपत्तियों पर मकान या दुकान बने हुए हैं. कुल 761 ऐसी संपत्तियों को चिह्नित किया गया है. जिस पर यह निर्माण हुआ है. यह वक्फ संपत्ति शैक्षिक कार्यों और कब्रिस्तान के लिए आवंटित की गई थी. लेकिन आवंटन के बाद इसका मनमाने तरीके से इस्तेमाल हो रहा था. बता दें कि योगी सरकार ने जिला प्रशासन से वक्फ संपत्तियों की रिपोर्ट मांगनी शुरू कर दी है. इसके बाद सभी जिलों की रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है.
सरकार को अब तक 2538 वक्फ संपत्तियों की रिपोर्ट मिली
बता दें कि योगी सरकार के पास अब तक प्रदेश से कुल 2538 वक्फ संपत्तियों की रिपोर्ट मिल चुकी हैं. इनमें 761 ऐसी संपत्तियां पाई गई हैं. जिसका उपयोग किसी अन्य कार्य में किया जा रहा था. इनमें से 25 ऐसी संपत्तियां थी. जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है. यह वक्फ की संपत्ति नहीं थी. लेकिन इसे जबरन घोषित किया गया था. इसमें चंदौली की 15, मुजफ्फरनगर की 4, बाराबंकी, हमीरपुर, झांसी, कासगंज, सिद्धार्थनगर व लखीमपुर खीरी की एक-एक संपत्तियां थी.
यूपी के सभी जिलों में अधिकतर वक्फ संपत्तियों का गलत उपयोग हो रहा
यूपी के अधिकतर जिलों में वक्फ संपत्तियों का दूसरे काम के लिए इस्तेमाल हो रहा है. इनमें से अंबेडकर नगर की 30 संपत्तियों में का दूसरे कार्यों में इस्तेमाल हो रहा है. अमेठी के 12 संपत्तियों में 6 का दूसरे कार्यों में इस्तेमाल हो रहा है. गौतमबुद्ध नगर की 2 संपत्तियों में 1 का गलत उपयोग हो रहा है. हमीरपुर की 5 संपत्तियों में एक का गलत इस्तेमाल हो रहा है. बागपत की 44 संपत्तियों में 4 का गलत उपयोग हो रहा है. बाराबंकी जिले की कुल 21 संपत्तियों में 3 का दूसरे कार्यों में इस्तेमाल हो रहा है. झांसी की 21 संपत्तियों में 1 का दूसरे कार्यों में इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा उन्नाव, बस्ती, पीलीभीत, सहारनपुर, आगरा सहित कई अन्य जिलों में भी वक्फ संपत्तियों का गलत उपयोग हो रहा है. फिलहाल वक्फ संपत्तियों को चिन्हित करने के बाद सरकार कौन सा एक्शन लेगी यह देखने वाली बात होगी.
Advertisement