MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी को CM योगी की श्रद्धांजलि, परिवार से फोन पर की बात

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात की और शोक संवेदना व्यक्त की.

Created By: NMF News
23 Apr, 2025
04:35 PM
पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी को CM योगी की श्रद्धांजलि, परिवार से फोन पर की बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने टेलीफोन के जरिए उनके पिता संजय द्विवेदी से बातचीत भी की.उन्होंने परिवार वालों का ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से उनके साथ खड़ी है.

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

सीएम योगी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जनपद कानपुर के शुभम द्विवेदी का निधन अत्यंत दु:खद है. आज दूरभाष पर उनके पिता संजय द्विवेदी से बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से परिवार के साथ खड़ी है.''

पार्थिव शरीर को घर लाने के निर्देश

उन्होंने आगे लिखा, ''प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को पार्थिव शरीर को ससम्मान कानपुर पहुंचाने हेतु निर्देशित किया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दें.''



इससे पहले सीएम योगी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ''जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है. जिन लोगों ने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.''

पहलगाम आतंकवादी हमले में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर शोक का माहौल है. अभी दो महीने पहले ही 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी. मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने शुभम को उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी थी. शुभम के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के कारोबारी हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए और घायलों के लिए 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.

Input : IANS
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement