CM योगी ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा, 'इनकी तरह मोह माया में मत पड़ जाना'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और गोरखपुर के सांसद रवि किशन जब भी कही साथ होते है और मंच शेयर करते है तो कोई न कोई ऐसा वाक्य हो जाता है जो ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरता है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने रवि किशन पर मज़ाक़िया अंदाज में जबरदस्त तंज कसा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और गोरखपुर के सांसद रवि किशन जब भी कही साथ होते है और मंच शेयर करते है तो कोई न कोई ऐसा वाक्य हो जाता है जो ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरता है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने रवि किशन पर मज़ाक़िया अंदाज में जबरदस्त तंज कसा है। जिसका वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वरयल वीडियो को गोरखपुर महोत्सव का बताया जा रहा है। जिसमें सीएम योगी महाकुंभ के बहाने रवि किशन पर तंज कस रहे है।
योगी का मजाक, ख़ूब लगे ठहाके
आपको याद होगा एक बार रविकिशन ने एक कार्यक्रम में श्मशान पर लगे नए स्वचालित इंसर्शन मशीन से लेकर अन्य सुविधाओं का ज़िक्र करते हुए कह दिया था कि "यहां आपकी मृत्यु होती है तो डायरेक्ट स्वर्ग में जाएंगे। यहां जब आप जलाए जाओगे तो कितना आनंद आएगा जलने में। हर हर महादेव" ये बातें जैसे कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी ने सुनी तो अपना सिर पकड़कर हंसने लगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा था, अब एक ऐसी ही और क़िस्सा सामने आया जिसमें सीएम योगी जनता के सामने रवि किशन के मजे ले रहे हैं। वायरल वीडियो में सीएम योगी मुसकुराते हुए कहते दिखाई दिए कि, 'मैं सबसे पहले आपको अपने ओर से महाकुंभ आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आपको भी समय मिलेगा तो एक बार जरूर जाइएगा। आपको भी एक बार जाना चाहिए और इसका हिस्सा बनना चाहिए। रवि किशन की तरह माया और मोह में बहुत ज्यादा नहीं पड़िए. आप देख रहे थे न, वो यहां जमीन के दाम की चर्चा कर रहे थे।' इसी विडियो में उन्होंने आगे हंसते हुए रवि किशन पर तंज भरे लहजे में कहा, 'उन्होंने 20 लाख में जमीन ली थी और अब वो अपनी उस जमीन का 20 करोड़ मांग रहे हैं। मात्र 20 लाख में खरीदी थी। अपनी जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए वो केवल ऐसा बोल रहे थे लेकिन कभी आपको खरीदना पड़े तो आप 20 लाख से ज्यादा मत देना।'
बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ बीते कई दिनों से ख़ुद प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ की तैयारियों में लगे हुए थे। इस बीच गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने गोरखपुर महोत्सव को भव्य बनाने के लिए कई प्रयास किए। इस दौरान भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े कलाकर भी पहुंचे। वही इस कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ पहुंचे और माइक से बोलते हुए जब रवि किशन पर उपरोक्त बातें बोली तो वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।
Advertisement