WEDNESDAY 09 APRIL 2025
Advertisement

CM योगी ने सपा पर ज़बरदस्त हमला, कहा- 'लाल टोपी वालों के कारनामे काले'

उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एक बार फिर से राज्य का सियासी पारा आसमान छूता दिखाई दे रहा है। सपा जहाँ लोकसभा चुनाव के नतीजों को बरक़रार रखना चाहती है वही दूसरी तरफ़ बीजेपी इस चुनाव में एक बार फिर से ज़ोरदार वापसी की कोशिश में है । इसी कड़ी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि 'लाल टोपी' वाले लोग 'काले कारनामों' के लिए जाने जाते हैं"।

CM योगी ने सपा पर ज़बरदस्त हमला, कहा- 'लाल टोपी वालों के कारनामे काले'
उत्तर प्रदेश में भले ही इन दिनों कोई चुनाव न हो लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यहाँ की दस सीटों पर उपचुनाव होने है जिसको लेकर तमाम पार्टियाँ अभी से तैयारी में जूट गई है। भले ही अभी चुनाव का बिगुल नहीं फूँका गया हो लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश की जनता ने पूरे देश को चौंकाया तो वही दूसरी तरफ़ सत्ताधारी बीजेपी के लिए भी यह नतीजे उम्मीद के एकदम विपरीत साबित हुए थे। ऐसे में अब एक बार फिर उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पूरे तरह से कमर कस चुकी है। इसकी अगुवाई ख़ुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ कर रहे है। इसी कड़ी में कानपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर जुबानी हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि लाल टोपी वाले काले कारनामे के लिए जाने जाते हैं। 


दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ कानपुर में जिला स्तरीय मेगा रोजगार और ऋण मेले में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आक्रामक अंदाज़ में सपा पर हमलावर हुए इस दौरान योगी ने सपा के साथ-साथ उसके गठबंधन के साथी कांग्रेस पर भी निशाना साधा। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा की पहचान दंगा और आराजकवादी रही है।  सपा राज्य में आराजकता पैदा करना चाहती है. सपा की पहचान गुंडागर्दी पहचान थी। अयोध्या में सपा का नेता निषाद पार्टी की लड़की के साथ रेप करता है। अयोध्या में सपा का बेशर्मी नेता उसको बचाता है। 

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि" जनता ने जनदेश पाँच वर्ष का दिया था लेकिन आज उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है।यहाँ का विकास बाधित हुआ है। सपा विकास को बाधित करने की मंशा रखती है ऐसे मौक़े को सपा जाया नहीं होने देती है। लखनऊ में आपने देखा इनके गुंडे कैसे एक बाप बेटी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. इनका तीसरा मॉडल कन्नौज में देखने को मिला। इनका नवाब ब्रांड समाजवादी पार्टी की पहचान है। ये लोग बहुत बेशर्मी के साथ बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं। इनकी लाल टोपी काले कारनामो के लिए जाने जाती है'। 

इसके साथ ही योगी आदित्यानाथ ने सपा कार्यकाल को भी याद दिलाते हुए कई घटनाए का ज़िक्र करते हुए कहा  कि आज विकास, सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए ये उत्तर प्रदेश तय करता है, कानून-व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ये प्रदेश तय करता है लेकिन इससे पहले के दृश्य और आप सपा के कारनामों से तो परिचित है गुंडागर्दी ,अराजकता इनकी पहचान थी, बेटियों की सुरक्षा पर खतरा करना इनकी पहचान थी'।

बताते चले कि लोकसभ चुनाव 2024 के चुनावी नतीजों पर अगर नज़र डाले तो सबसे ज़्यादा सपा के खाते में 36, BJP-33, कांग्रेस-6 , RLD-2, एक सीट आज़ाद समाज पार्टी और एक सीट अपना दल अनुप्रिया पटेल को मिलती थी। इस चुनाव परिणाम का असर यह रहा की भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर केंद्र में सरकार बनाई। और अब जब उपचुनाव नज़दीक आया है तो सपा इसी प्रदर्शन को दोहराणा चाहती है तो वही दूश्री तरफ़ सीएम योगी यूपी में भाजपा की लहर को वापिस लाने की कोशिश कर रहे है। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement