CM नीतीश के नेता का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- वो 'ट्विटर' बबुआ हैं
तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा 'आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बहुत परेशानी में है, अपने पिता के कृत्य को लेकर' इस बार जनता फिर से इन्हें 'क्विट' कर देगी।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। खासतौर पर आजरेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और एनडीए के नेता आपस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला देखने को मिल रहा है। इस बीच तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा 'आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बहुत परेशानी में है, अपने पिता के कृत्य को लेकर' इस बार जनता फिर से इन्हें 'क्विट' कर देगी।
परेशानी में है तेजस्वी
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए लालू यादव पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा "तेजस्वी यादव बहुत परेशानी में हैं। उनके पिता ने ऐसा कृत्य किया कि पूरे परिवार को कानून के लपेटे में ले लिया। न्यायालय, CBI, ED में पेशी और बहुत से आर्थिक अपराध के मामले हैं। इनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव हुआ और इनकी पार्टी 4 सीटों पर सिमट गई। हमें तीसरी नंबर की पार्टी कहते थे और आज हमारे 12 सांसद हैं। उनकी राजनीतिक बेचैनी है।"
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: RJD नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "तेजस्वी यादव बहुत परेशानी में हैं। उनके पिता ने ऐसा कृत्य किया कि पूरे परिवार को कानून के लपेटे में ले लिया। न्यायालय, CBI, ED में पेशी और बहुत से आर्थिक अपराध के मामले हैं। इनके… pic.twitter.com/W2tHNGHtUD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
थोपा हुआ है तेजस्वी का नेतृत्व
नीरज कुमार ने आगे कहा कि "महागठबंधन में कोई भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व को कोई भी नही स्वीकार रहा है। ये जबरदस्ती का थोपा हुआ नेतृत्व है। इसलिए गाहतक दलों में चुनाव से पहले बेचैनी है।बल्कि कांग्रेस प्रभारी तो अकेले चुनाव लड़ने का मन भी बना रहे है।" नीरज कुमार ने तेजस्वी को लेकर यह तक कह दिया कि "ये 'ट्विटर' बबुआ हैं, जो केवल 'ट्वीट' के भरोसे रहेगा जनता उसे 'क्विट' करती है।" इसी तरह का पलटवार बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी किया है। उन्होंने कहा "तेजस्वी पहले लालू यादव को हटाने का संकल्प पूरा कर लें जो आरेजेडी के अध्यक्ष बने हुए है लेकिन खुद उनकी पार्टी में उनका प्रभाव शून्य हो चुका है। अब बिहार को आगे बढ़ाने और तमाम बाधाओं से बचाने का समय आ चुका है।"
बताते चले कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर नवंबर के महीने में होने के आसार है। इसको लेकर चुनाव आयोग की टीम भी बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर चुकी है। यही वजह है कि सारे दलों की सक्रियता के साथ-साथ बयान बाजी भी नेताओं के बीच जमकर चल रही है।
Advertisement