SATURDAY 26 APRIL 2025
Advertisement

CM Yogi पर आरोप लगा रहीं CM Mamata खुद ही 2019 वाले मामले में ‘फंस गईं’ !

CM Yogi पर पलटवार कर रहीं ममता बनर्जी ने यहां तक आरोप लगा दिया कि यूपी में तो रैली ही नहीं करने दी जाती है और बंगाल में किसी भी पार्टी को रैली करने की पूरी आजादी है जबकि ममता सरकार पर ही सीएम योगी और अमित शाह की रैली रोकने के आरोप लग चुके हैं !

CM Yogi पर आरोप लगा रहीं CM Mamata खुद ही 2019 वाले मामले में ‘फंस गईं’ !

वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन तो देश के कई राज्यों में हो रहा है, लेकिन जिस तरह का विरोध प्रदर्शन सीएम ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में हुआ, वैसा विरोध प्रदर्शन देश के किसी और कोने में नहीं हुआ। क्योंकि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तो हालात ऐसे हो गए कि सरेआम सड़कों पर उतर कर दंगाइयों ने दंगे को अंजाम दिया, जिसमें तीन हिंदुओं की जान तक चली गई। वहीं हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए उनके घरों पर निशान तक लगाए गए।

ये हालात हैं पश्चिम बंगाल के, और जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दंगाइयों को सबक सिखाने की बात करते हैं तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी उन्हें ‘भोगी’ बता देती हैं।

सीएम योगी को ‘भोगी’ बोलने के साथ-साथ सीएम ममता बनर्जी ने यहां तक कह दिया कि—

“योगी लोगों को रैलियां निकालने नहीं देते हैं, लोगों को डर दिखाकर रखा गया है। लोग वहां रैली भी नहीं कर सकते हैं। अरे, बंगाल में तो बहुत आज़ादी है, यहां CPM रैली करती है, CPI और कांग्रेस भी रैली करती है।”

सीएम योगी पर पलटवार कर रहीं ममता बनर्जी ने यह तक आरोप लगा दिया कि यूपी में तो रैली ही नहीं करने दी जाती है और बंगाल में किसी भी पार्टी को रैली करने की पूरी आज़ादी है। जबकि हकीकत यह है कि साल 2019 में जब लोकसभा चुनाव हो रहा था, उस वक्त ममता सरकार पर ही सीएम योगी को पश्चिम बंगाल में रैली के लिए इजाजत नहीं देने के आरोप लगे थे। जिस पर मुख्यमंत्री योगी के तत्कालीन सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा था कि—“यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का असर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत तक नहीं दी।”

पश्चिम बंगाल में हेलिकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं मिली तो सीएम योगी ने फोन से ही रैली को संबोधित किया था। इतना ही नहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी झारग्राम में हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी गई थी। यह लगातार दूसरी बार था जब अमित शाह के हेलिकॉप्टर को बंगाल में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली थी। इससे पहले मालदा में भी ऐसा ही हुआ था।

इसी बात से समझा जा सकता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में क्या हालात थे। अमित शाह और योगी जैसे दिग्गज बीजेपी नेताओं को भी पश्चिम बंगाल में हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी गई थी। और आज उसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बयान दे रही हैं कि—“योगी लोगों को रैलियां निकालने नहीं देते हैं। यहां बंगाल में तो बहुत आज़ादी है। यहां CPM रैली करती है, CPI और कांग्रेस भी रैली करती है।”


लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement