दिल्ली में बीजेपी की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताई ख़ुशी, कहा- आप-दा जा रही है, डबल इंजन सरकार आ रही है
दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी वनवास ख़त्म कर लौटी है सरकार बनाने की तैयारी कर रही है वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई है. ऐसे में अब पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर ख़ुशी जताई है और कहा कि आपदा जा रही है डबल इंजन की सरकार आ रही है

दिल्ली में बीजेपी का लंबा वनवास ख़त्म हो गया है 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सकार बनाने जा रही है।आम आदमी पार्टी के हाथों से सत्ता खिसक गई है। वही कांग्रेस का सपना अधूरा रह गया है क्योंकि कांग्रेस एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई। ऐसे में अब बीजेपी की जीत का श्रेय उन नेताओं और उन मुख्यमंत्रियों को भी जा रहा है जिन्होंने दिल्ली में बीजेपी के लिए पूरा दमख़म लगा दिया था। उन्हीं में से एक नाम हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।जो दिल्ली चुनाव में बीजेपी को जिताने के लिए डटे रहे। रूके रहे। धुआंधार प्रचार किया। ताबड़तोड़ रैलियों से विरोधियों पर प्रहार किया। और नतीजा सबके सामने है। बीजेपी ने बंपर जीत दिल्ली में हासिल कर ली। बीजेपी के जीतते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर खुशी ज़ाहिर की। ट्वीटर पर लिखा "आप-दा जा रही है, डबल इंजन सरकार आ रही है"
इसके साथ ही पुष्कर सिंह धामी की तरफ़ से एक और ट्वीट किया गया। अपने अगले ट्वीट में पुष्कर सिंह धामी ने लिखा "दिल्ली में विकास और जनकल्याण का सूर्योदय ! दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर समस्त समर्पित कार्यकर्ताओं व दिल्लीवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप दिल्ली में विकास रूपी कमल खिल चुका है। यह स्वर्णिम विजय देवतुल्य जनता द्वारा घोटालों में डूबी भ्रष्ट आप-दा सरकार की नीतियों को नकारते हुए भाजपा की विकास और अन्त्योदय की विचारधारा को समर्पित है। यह स्पष्ट जनादेश दिल्ली के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाला है"
बीजेपी की तरफ़ से 22 रोड शो किए गए। दिग्गजों की तरफ़ से रैलियों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। क्योंकि बीजेपी इस बार किसी भी हाल में 27 साल पुराना वनवास ख़त्म कर सत्ता में विराजमान होना चाहती थी। इसके लिए पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह बीजेपी के फायरब्रांड मुख्यमंत्री सभी को मैदान में दिया। यूं ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी इस जीत का श्रेय नहीं दिया जा रहा है। क्योंकि
अकेले पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में 32 रैलियां की।
पुष्कर सिंह धामी ने जहां जहां रैलियां की वहां ज़्यादातर सीटों पर बीजेपी जीती।
संगम विहार में धामी ने रोड शो किया, बीजेपी उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी चुनाव जीत गए।
आरकेपुरम में रैली की, बीजेपी प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा यहां से चुनाव जीते।
बवाना में रविंद्र इंद्रराज सिंह के पक्ष में प्रचार किया, यहाँ भी बीजेपी ने ही बढ़त बनाई।
उत्तम नगर में पवन शर्मा के लिए प्रचार किया, वो भी चुनाव जीत गए।
लक्ष्मी नगर में बीजेपी के अभय वर्मा के पक्ष में रैली की, और वो भी चुनाव जीत गए।
द्वारका में बीजेपी के प्रचार किया, बीजेपी के प्रद्यूमन चुनाव जीत गए।
तो जहां जहां पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में रैलियाँ की। वहाँ 80 फ़ीसदी सीटों पर बीजेपी जीत गई है। खैर इस जीत का श्रेय बीजेपी के हर छोटे बड़े। कार्यकर्ता नेता को दिया जा रहा है क्योंकि सभी ने युद्ध स्तर पर काम किया प्रचार किया। बीजेपी को बड़ी जीत हासिल करवाने में कामयाब रहे। अब देखना ये होगा कि दिल्ली में बीजेपी जीत तो गई। लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा। कौन राजधानी के सिंहासन पर विराजमान होगा। आपको क्या लगता है।
Advertisement