MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

सनी लियोन के खाते में छत्तीसगढ़ सरकार भेज रही पैसे, क्या है पूरा मामला ?

Chhattisgarh सरकार हर महीने सनी लियोन के खाते में महतारी वंदन योजना के पैसे ट्रांसफर कर रही है. क्या है ये पूरा मामला देखिए रिपोर्ट

Created By: NMF News
23 Dec, 2024
06:39 PM
सनी लियोन के खाते में छत्तीसगढ़ सरकार भेज रही पैसे, क्या है पूरा मामला ?
सरकारी योजनाएं ग़रीबों और मिडिल क्लास परिवारों के लिए लाई जाती हैं। कुछ योजनाएं ख़ासकर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए लाई जाती हैं। छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सरकार ऐसी ही एक योजना चला रही है जिसका नाम है महतारी वंदन योजना। जिसका लाभ छत्तीसगढ़ की महिलाओं को तो मिल ही रहा है। बॉलीवुड की एक्ट्रेस सनी लियोन को भी मिल रहा है।  क्यों चौंक गये ना नाम सुन कर। आप भले ही सरकारी योजना में सनी लियोन का नाम देख कर चौंक गये हों। लेकिन बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसा ही हो रहा है।


दरअसल छत्तीसगढ़ में सनी लियोन के नाम पर गजब का फर्जीवाड़ा चल रहा है। सनी लियोन के नाम से एक फेक अकाउंट बनाया गया। जिसमें हर महीने महतारी वंदन योजना के एक हज़ार रुपए ट्रांसफर हो रहे हैं। मामला तब सामने आया जब कांग्रेस नेता जयवर्धन बघेल ने फ़ेसबुक पर पोस्ट पर एक इस मामले की जानकारी दी और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अकाउंट डिटेल के साथ जयवर्धन ने लिखा, छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार सनी लियोन को हर महीने एक हज़ार रुपए जारी कर रही है। यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार को उजागर करता है। उन्होंने लिखा, ना जाने ऐसे कितने भ्रष्टाचार कितने लोगों के नाम से बीजेपी सरकार कर रही होगी।

आवेदनकर्ता-सनी लियोन, पति का नाम जॉनी सिंस 

अकाउंट की डिटेल में आप बक़ायदा देख सकते हैं आवेदन कर्ता का नाम सनी लियोन है जबकि पति का नाम जॉनी सिंस लिखा है। जहां से आवेदन आया है वो जगह है तालुर गांव। जो कि बस्तर ज़िले में है. दरअसल, सनी लियोन बॉलीवुड में आने से पहले पोर्न स्टार रह चुकी हैं जॉनी सिंस भी पोर्न स्टार हैं। 

आंगनबाड़ी से मिला अप्रूवल 

एप्लीकेशन फ़ोर्म में आप साफ़ देख सकते हैं यह तालुर गांव की आंगनबाड़ी से अप्रूव होने के बाद ही आगे बढ़ाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ID से रजिस्ट्रेशन की डिटेल भी फॉर्म में दी गई है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही भी इसमें साफ़ दिख रही है। या फिर उसे सनी लियोन के बारे में कोई जानकारी ही नहीं।

वहीं, जांच में सामने आया कि, तालुर गांव के वीरेंद्र जोशी नाम के शख़्स ने ये फ़र्ज़ी आवेदन दिया था और घर बैठे महतारी वंदन योजना का फ़ायदा उठा रहा था। अभी तक इस खाते में क़रीब 10 हज़ार क्रेडिट हो चुके हैं। हालांकि अब खाते को होल्ड कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन आरोपी पर FIR कर उससे पैसों की रिकवरी की कोशिश में जुटी है। वहीं, आरोपी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर भी एक्शन की तैयारी की जा रही है।

क्या है महतारी वंदन योजना ? 

छत्तीसगढ़ में 21 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने मिल रहे एक हजार रुपए।  विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी मिल रहा योजना का फ़ायदा। BJP की सरकार आने के बाद इसी साल मार्च में शुरू हुई थी महतारी वंदन योजना।  10 मार्च को PM मोदी ने जारी की थी पहली किस्त ।
चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने किया था महतारी वंदन योजना का ऐलान ।

सरकारें योजना तो ले आती हैं लेकिन उनका फ़ायदा लाभार्थी के साथ साथ ऐसे फ़र्ज़ी लोग भी उठा लेते हैं। एक तरफ़ वे लोग हैं जिन्हें अपने हक़ के पैसे के लिए हर दिन सरकारी विभागों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और एक तरफ ऐसे खिलाड़ी जो बैठे बैठे किसी और का हिस्सा साफ़ कर रहे हैं। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement