Republic Day Parade में छत्तीसगढ़ का परिवार होगा शामिल, राष्ट्रपति ने भेजा न्योता
छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कुछ बैगा आदिवासी परिवारों को राष्ट्रपति भवन की तरफ से न्योता दिया गया है। न्योता दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिया गया है। परिवार के लोगों में इस बात की खुशी देखने को मिल रही है।

बैगा आदिवासी परिवारों को आमंत्रण
दिल्ली पहली बार आ रहा बैगा परिवार
#WATCH | Chhattisgarh: A few Baiga families in Kawardha have received invitation from the President of India to attend the Republic Day celebrations in Delhi (22/01) pic.twitter.com/0fygs2emXn
— ANI (@ANI) January 23, 2025
बैगा समुदाय के बारे में बता दें आपको कि ये विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह से आती है। इस जनजाति के पास मुलभूत सुविधाओं का आभाव रहता है। आजादी के इतने सालों के बाद भी इनतक विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में एक राष्ट्रपति जो कि खुद एक आदिवासी बैकग्राउंड से आती हैं। उनकी तरफ से इस परिवार को मंच देना इनके प्रति सम्मान को दर्शाता है। इससे यह जनजाति इस खास पल को देश के साथ साझा कर सकेगी। राष्ट्रपति का निमंत्रण इन परिवारों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बैगा समुदाय के लिए गर्व का क्षण है।