करोड़ों के मालिक Brjibhushan Sharan Singh ने पोते को Gift में दे दिया Helicopter !
देश के दूसरे नेता जहां गाड़ियों का काफिला बढ़ाने में लगे रहते हैं तो वहीं बृजभूषण शरण सिंह लगता है गाड़ियों के साथ साथ हेलिकॉप्टर का काफिला भी तैयार करने में लगे हुए हैं, इसीलिये उन्होंने सबसे पहले अपने लिए एक काले रंग का हेलिकॉप्टर खरीदा… और अब अपने पोते को हेलिकॉप्टर खरीद कर तोहफे में दे दिया !

किसी आम परिवार के घर में बच्चे जब हवाई जहाज। या हेलिकॉप्टर की जिद करते होंगे। तो उन्हें परिवार के लोग हवाई जहाज या हेलिकॉप्टर वाला कोई खिलौना लाकर दे देते होंगे। जिससे बच्चे भी खुश हो जाते होंगे। लेकिन बात जब बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के परिवार की आती है तो। उनके घर में बच्चे हेलिकॉप्टर मांगते हैं तो उन्हें हेलिकॉप्टर वाला कोई खिलौना नहीं दिया जाता। उनके लिए सीधे हेलिकॉप्टर खरीद लिया जाता है। यकीन नहीं तो बृजभूषण शरण सिंह के आंगन में खड़े भगवा हेलिकॉप्टर को देख लीजिये।
बात कुश्ती के मैदान की हो। या फिर राजनीति के मैदान की। बृजभूषण शरण सिंह के बारे में कहा जाता है उनका दबदबा था। दबदबा रहेगा। और ये दबदबा भी सिर्फ खेल या राजनीति में ही नहीं। भौकाल टाइट करने में भी नजर आता है। तभी तो देश के दूसरे नेता जहां गाड़ियों का काफिला बढ़ाने में लगे रहते हैं। तो वहीं बृजभूषण शरण सिंह लगता है गाड़ियों के साथ साथ हेलिकॉप्टर का काफिला भी तैयार करने में लगे हुए हैं। इसीलिये उन्होंने सबसे पहले अपने लिए एक काले रंग का हेलिकॉप्टर खरीदा।और अब अपने पोते को हेलिकॉप्टर खरीद कर तोहफे में दे दिया।
घर के आंगन में खड़े नए नए भगवा हेलिकॉप्टर के बारे में कहा जा रहा है कि ये हेलिकॉप्टर उन्होंने अपने या अपने बेटे के लिए नहीं। अपने नन्हें पोते रूद्र भूषण सिंह के लिए खरीदा है। जिसकी पूजा के लिए हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास खुद बृजभूषण शरण सिंह के घर विश्नोहरपुर गये।और विधिवत पूजन के बाद बृजभूषण सिंह ने इसी हेलिकॉप्टर में अपने पोते रुद्र के साथ उड़ान भरी।
पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर जैसे ही पांच सीटर हेलिकॉप्टर आया।उसे देखने वालों की भी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई हेलिकॉप्टर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के लिए उत्सुक नजर आया।तो वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके नए नवेले हेलिकॉप्टर की खूब चर्चा हो रही है।
प्रिया राणा नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा "समर्थकों के बीच बृजभूषण ने फिर दिखाई अपनी ताकत, यूपी में दो दो हेलीकॉप्टर रखने वाले एकमात्र नेता है बृजभूषण"
अभय सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा "दबदबा था दबदबा है और रहेगा, महानायक माननीय बृजभूषण शरण सिंह जी को एक और हेलीकॉप्टर लेने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा " बृजभूषण शरण सिंह ने तीसरा हेलीकॉप्टर खरीदा, अभी तक एक उनका और एक उनके सांसद बेटे का हेलिकॉप्टर था, सबसे छोटे पोते रुद्र को सबसे पहले बैठाया, इलाके के लोगों का कहना है कि यह उड़नखटोला पोते को गिफ्ट किया गया है, इतना महंगा गिफ्ट वही दे सकते हैं"
आलोक गुप्ता नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा " इन जैसे नेताओं के यहां ED, CBI, IT कभी नहीं जाएगी और पूछेगी की कैसे और कहां से इतनी संपति आई या आ रही है, सांसदी के पैसे से तो संभव नहीं है, सबको पता है ये सब कैसे खरीदा जाता है"
बृजभूषण शरण सिंह ने जबसे नया हेलिकॉप्टर खरीदा है। सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की चर्चा चल रही है।कोई इसे उनके भौकाल से जोड़ कर देख रहा है। तो कोई पूछ रहा है कि हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए इतने पैसे कहां से आ रहे हैं। वैसे आपको बता दें।बृजभूषण शरण सिंह रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानि WFI के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। और 6 बार के सांसद भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह 54 स्कूलों और कॉलेजों के मालिक भी हैं।ये शिक्षण संस्थान देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती में है।जिसने उनकी अच्छी आमदनी होती है। इसके अलावा साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद बने उनके बेटे करण भूषण सिंह की संपत्ति भी करोड़ों में है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक करण भूषण के पास 4.37 करोड़ की चल संपत्ति और 43.71 करोड़ की अचल संपत्ति है यानि कुल मिलाकर उनकी संपत्ति 47 करोड़ रुपये आंकी गई है। इतना ही नहीं करण भूषण के पास 6 लग्जरी गाड़ियां और तीन महंगे हथियार भी हैं।बहरहाल गाड़ियों का काफिला रखने वाले बृजभूषण शरण सिंह अब जिस तरह से हेलिकॉप्टर का काफिला तैयार करने में लगे हुए हैं।
Advertisement