WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

Waqf Bill पर भड़क उठे BJP सांसद, Congress सांसद से कहा बताऊं कुरान में क्या लिख है, मार हो जाएगी मार…

राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन के लगाए आरोपों का बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बताऊं कुरान में क्या लिख है, मार हो जाएगी मार…

04 Apr, 2025
01:20 PM
Waqf Bill पर भड़क उठे BJP सांसद, Congress सांसद से कहा बताऊं कुरान में क्या लिख है, मार हो जाएगी मार…

लोकसभा में पारित होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को चर्चा के लिए राज्यसभा में रखा गया, और यहाँ भी बहुमत के साथ पास करा लिया गया। राज्यसभा में भी लोकसभा की तरह ही माहौल देखने को मिला। यहाँ भी सांसद आपस में भीड़ते नज़र आए। जहां विपक्ष ने बिल के ख़िलाफ़ में थी वहीं पक्ष ने बिल के समर्थन में अपनी बातों को रखा। इसी बीच एक समय ऐसा आया कि बीजेपी सांसद राधा मोहन भड़क गए और उन्होंने कहा मैं पढ़ूं और बताऊं कि क्या लिखा है कुरान में। मार हो जाएगी मार। 


BJP सांसद ने ओवैसी का किया ज़िक्र

वक्फ संशोधन बिल को चर्चा के लिए राज्यसभा में रखा गया था। तभी बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल की बारी आई। उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला किया। उन्होंने AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए कहा कि वो कहते हैं मैं कुरान पढ़ता हूं और मौलाना हूं। इससे बड़ी जीत मेरे लिए और कोई नहीं हो सकती। 


‘मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया’

अपने भाषण के दौरान राधा मोहन दास अग्रवाल ने आगे कहा कि कमिटी की बातों को बोलता नहीं लेकिन ये कहना पड़ेगा कि जब मैंने इन लोगों के सामने सवाल रखे तो एक भी बात का जवाब नहीं दिया। सिर्फ इतना कहते थे कि कुरान पढ़ते थे, मौलाना हैं। चलो मैं तो कुरान पढ़ता हूं लेकिन तुम तो मौलाना हो और बचपन से पढ़ते हो न।  मैं पढ़ूं और बताऊं कि क्या लिखा है कुरान में ?मार हो जाएगी मार!.. ये हिंदू की भलमनसाहत है जो कुरान पढ़कर तुम्हें बताता नहीं है। 


वक्फ को दे दिया अभयदान

अपने भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा किसरकार इनकी थी तो इन्होंने वक्फ को अभयदान दे दिया और नारा दिया जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है। उत्तर प्रदेश में तो 74 प्रतिशत वक्फ की संपत्ति सरकार की जमीन पर कब्जा करके बनाई है। तेलंगाना में 50 प्रतिशत।  पूरा अभयदान इनको मिला था। 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में 4 लाख 50 हजार संपत्ति और 6 लाख एकड़ जमीन और आज 2024 में 8 लाख 72 हजार संपत्ति और 37 लाख 94 हजार एकड़ जमीन हो गई। अब ये जमीन कहां से आई। 


मैं और नासिर हुसैन दोनों ही जेपीसी के सदस्य

बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं और नासिर हुसैन दोनों ही जेपीसी के सदस्य हैं। मैं इनसे कुरान को कोट करके कहा कि ये किस हदीस में लिखा है कि हमने कोई संपत्ति दान नहीं की तो तुम उसके वक्फ बाय यूजर से मालिकाना मान लोगे। इनके पास मेरे सवाल का जवाब नहीं था। इन लोगों ने मुझे मौलाना कहा। 


लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement