कुंभ जा रही बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान पर हमला, कुछ लोगों ने पीछा कर कार का किया एक्सीडेंट!
सुप्रीम कोर्ट की वकील और बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान हादसे का शिकार हो गई है आरोप है कि जिस वक्त वो कुंभ जा रही थी कुछ लोगों ने उनका पीछा गया. और फिर उनकी कार का एक्सीडेंट कर दिया. जिससे वो ना सिर्फ घायल हो गई. बल्कि उनके साथ मौजूद उनकी दोस्त को गंभीर चोटें आई।

हिंदुत्व के लिए आगे रहने वाली बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती है। क्योंकि वो खुलकर हर मुद्दे पर सटीक तरीक़े से प्रहार करती है।वार करती है।और उनके निशाने पर अक्सर वो मौलाना और मुसलमान रहते है जो धर्म के ठेकेदार बनकर मुद्दों से लोगों को भटकाने की कोशिश में लगे रहते हैं।लेकिन इसी बीच अब नाजिया इलाही खान एक ऐसे हादसे का शिकार हुई। जिससे उनकी जान बाल बाल बच पाई। हालाँकि उनकी साथी इस हादसे में गंभीर रूप ये घायल हो गई। दरअसल नाजिया इलाही खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती नज़र आ रही है कि वो महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही थी।लेकिन इस दौरान कुछ मुसलमानों ने उनका पीछा किया। और उनकी कार का एक्सीडेंट कर दिया।
नाजिया खान का आरोप है कि वो दिल्ली से प्रयागराज के लिए अपनी दोस्त प्रिया और एक बच्ची के साथ निकली थी। एटा से कुछ मुस्लिम लोगों ने उनका पीछा गया।इस दौरान काफ़ी हद तक वो बचने की कोशिश करती रहीं। लेकिन आख़िर में बदमाश उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट कर फ़रार हो गए। इस हादसे में ना सिर्फ़ नाजिया को चोटें आई। बल्कि उनकी दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गई। ऐसे में इस हादसे के बाद वो ना सिर्फ़ मदद मांगते हुए नजर आईं बल्कि काफी घबराई हुई भी दिखाई दी।
हालांकि नाजिया इलाही खान पर हमला करने वाले लोग कौन थे। क्यों उन्होंने नाजिया को निशाना बनाया। उनपर जानलेवा हमला किया। ये तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। लेकिन जिस तरीके से उनपर कुछ लोगों ने निशाना बनाकर हमला किया। काफी गंभीर मामला हो जाता है। बता दें की नाजिया इलाही खान सुप्रीम कोर्ट की वकील होने के साथ साथ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की सदस्य भी है अक्सर हिंदुत्व के लिए लड़ते हुए और इस्लाम धर्म में कमियों को गिरवाते हुए नजर आती हैं। कई टीबी डिबेट में तो उनकी कई मौलानाओं के साथ तीखी बहस भी हो चुकी है। साथ ही जिस तरीके से वो सटीक जवाबों के साथ भिड़ जाती है। मुस्लिम होकर मुस्लिम धर्म की कमियों को गिनवाती है शायद ये बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आती है। खैर अब जो उनपर कुंभ जाते वक्त हमला करवाया गया। उसमे जांच के बाद क्या निकलकर सामने आता है ये देखने वाली बात होगी।
Advertisement