SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बड़ा दावा

आरएलडी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता है।

बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बड़ा दावा
दिल्ली के बाद सियासी दलों की नजर अब बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ चुकी है। बिहार के चुनाव में एनडीए और विपक्ष की इंडिया गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई रहने वाली है। इसके चलते अब राजनीतिक बयानबाजी और नेताओं के अपने-अपने दावे करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इस बीच आरएलडी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता है। इसलिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार फिर से बिहार की सत्ता में दुबारा काबिज होगी। 


नीतीश कुमार ने बदला बिहार 

दरअसल, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी कुछ विभागीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जेडीयू प्रमुख समेत राज्य के कई दिग्गज नेताओं से मुलाक़ात भी की है। इस दौरान जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से लालू यादव द्वारा हाल में किए गए दावे कि दिल्ली में बीजेपी की जीत का प्रभाव बिहार में नही पड़ेगा, इस सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने कहा सिर्फ़ दिल्ली ही नही बल्कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित है। ठीक इसी प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो विकास किया है। उसने एनडीए के लिए सकारात्मक महौल बना रखा है। आगे उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर देते है यही वजह है कि हमें बजट में विशेष योजनाएं मिली है। 


बिहार पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शोषित समाधान केंद्र का दौरा भी किया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर दी। उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा " आज शोषित समाधान केंद्र का दौरा किया—यह संस्था मुसहर समुदाय के बच्चों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है। शोषित सेवा संघ द्वारा स्थापित यह विद्यालय शिक्षा के माध्यम से गरीबी के चक्र को तोड़ने और मानवता की सेवा करने का अनुपम प्रयास कर रहा है। शिक्षा से सशक्तिकरण का यह उदाहरण सराहनीय है! #शिक्षा_सभी_के_लिए #समावेश #मानवता_की_सेवा"

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement