THURSDAY 17 APRIL 2025
Advertisement

‘Ayodhya के राजा’ पर अवधेश प्रसाद ने मानी योगी की बात, अखिलेश को मिला जवाब

अवधेश प्रसाद ने कहा मैं अयोध्या का सेवक, योगी भी ख़ुद को प्रभु श्रीराम का सेवक कहते हैं, अखिलेश को मिला जवाब

‘Ayodhya के राजा’ पर अवधेश प्रसाद ने मानी योगी की बात, अखिलेश को मिला जवाब

लोकसभा के चुनाव हुए तो उत्तर प्रदेश में अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिले, बीजेपी का जो सपना था टूट गया। 80 सीटों वाले प्रदेश में बीजेपी को सिर्फ़ 33 सीटें मिली, यही वजह रही कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, लेकिन यूपी की हार में सबसे ज़्यादा चुभने वाली बात रही फ़ैज़ाबाद लोकसभी सीट की हार, जिसके अंतगर्त अयोध्या भी आता है। मंदिर बन जाने के बावजूद भी बीजेपी को यहाँ से जीत नहीं मिली और ये हार बीजेपी को चुभ भी गई, यहां से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की। जिसके बाद विरोधी बीजेपी पर खूब तंज कस रहें हैं ।

2024 फ़ैज़ाबाद लोकसभा सीट का परिणाम

  • सपा के अवधेश प्रसाद को 5,54,289 वोट मिले 
  • बीजेपी के लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले 
  • सपा के अवधेश प्रसाद 54,567 वोट से जीत गए

54,567 वोट से जीतकर अवधेश प्रसाद दिल्ली क्या पहुंचे अखिलेश यादव के सुर ही बदल गए और उन्होंने अयोध्या के राजा को ही बदल दिया ।

सोचिए एक जीत की गुमान में चूर अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा बताने लगे, लेकिन ये बोलते हुए अखिलेश शायद ये भूल गए कि अयोध्या के राजा सिर्फ़ एक थे। एक हैं, एक ही रहेंगे और वो हैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, अगर फिर भी अखिलेश को ये बात समझ नहीं आ रही तो उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ की बात सुन लेना चाहिए।जिसमें वो कहते हैं कि, हमारे राजा सिर्फ़ एक है वो है प्रभु श्रीराम ।

दो-दो बार यूपी की सत्ता हासिल करने और 2014, 2019 के लोकसभा में यूपी में प्रचंड जीत के बाद भी सीएम योगी कितने सौम्य तरीक़े से कह रहें हैं कि, हमारे तो एक ही राजा हैं, वो प्रभु श्री राम हैं।लेकिन अब अवधेश प्रसाद ने भी अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है और साफ़ शब्दों में अखिलेश को समझा दिया है कि, मैं अयोध्या का राजा नहीं हूँ बल्कि सेवादार हूँ ।

अवधेश प्रसाद भी वही बात बोल रहें है, जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कहते है और ख़ुद को प्रभु श्रीराम का सेवक बताते हुए उन्हें अपना राजा बताते हैं। ऐसे में अखिलेश यादव को समझ लेना चाहिए कि, अवधेश प्रसाद अयोध्या के राजा नहीं बल्कि सेवक है। एक चुनाव जीत लेने से वो राजा नहीं बन जाएंगे, ये बात अवधेश प्रसाद भी बख़ूबी जानते हैं कि, इसीलिए अखिलेश यादव तक अपने बयान से संदेश पहुँचा दिया है और योगी आदित्यनाथ की तरह ही ख़ुद को अयोध्या का सेवक बता रहें हैं।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement