Team India जैसे ही Final में पहुंची Pakistan के लोगों ने PM Modi की खूब की तारीफ !
Champions Trophy में जैसे ही Team India ने Semi Final में Australia को रौंद कर Final में Entry मारी, पाकिस्तान के लोगों ने Virat Kohli के साथ ही PM Modi की खूब तारीफ की !

इधर भारत ने फाइनल में जगह बनाई, उधर पाकिस्तान में जैसे तहलका मच गया। क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बनाता तो पाकिस्तानी दर्शकों को अपने मुल्क में फाइनल देखने को मिलता। लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद अब फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा, जिससे पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को जहां तगड़ा झटका लगा, तो वहीं मैच के बाद जब पाकिस्तान के ही यूट्यूबर शुएब चौधरी ने पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस से बात की तो इस दौरान आबिद अली नाम के एक शख्स से पूछा कि आपका इंस्पिरेशन कौन है, तो उन्होंने जवाब दिया कि...
क्रिकेट में मेरे इंस्पिरेशन हैं विराट कोहली और अगर आप राजनीति में पूछेंगे तो दुनिया के नंबर वन नेता नरेंद्र मोदी मेरे इंस्पिरेशन हैं जिसने अपने लोगों को जमीन से उठाकर आसमान पर बैठाया, अपने मुल्क की अर्थव्यवस्था अच्छी की, अपने मुल्क की करंसी अच्छी की, अपने मुल्क में डॉलर को फांसी देकर रखा है उसने, ऐसे सियासतदान अपने मुल्क को कहां से कहां ले गये, इसलिये मैं तो हमेशा क्रिकेट में विराट कोहली और सियासत में प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को अपना इंस्पिरेशन मानूंगा।
इतना ही नहीं एक और पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने भी कहा कि मैं तो खुद विराट कोहली और नरेंद्र मोदी का फैन हूं लेकिन वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सम्मान नहीं करते हैं, जिस पर पत्रकार शुएब चौधरी ने भी जवाब दिया कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेट अच्छा खेलेगी तो हर कोई तारीफ करेगा। पाकिस्तानी जनता का ये जवाब बता रहा है कि पड़ोसी मुल्क में भी पीएम मोदी का जबरदस्त भौकाल है। क्योंकि पीएम मोदी जबसे सत्ता में आए हैं, भारत कैसे तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है, पड़ोसी मुल्क होने के नाते पाकिस्तान भी ये बात अच्छी तरह से जानता है। इसलिये जिस पाकिस्तान में कभी मोदी को कोसा जाता था, आज उसी पाकिस्तान में अब मोदी की तारीफ हो रही है। इसीलिये कहते हैं कि जब दुश्मन भी तारीफ करने लगे तो इसे तरक्की का वास्तविक पैमाना माना जाता है। यानि पाकिस्तान भी मोदी की तारीफ कर रहा तो समझ जाइये कि पीएम मोदी देश को सही दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद जो विपक्षी नेता पीएम मोदी को कोसते रहते हैं।