MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भड़के अमित शाह, कहा- बंगाल की सत्ता में आएंगे तो घुसपैठ पर लगाम लगाएंगे!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश में हो रही अवैध घुसपैठ को लेकर सख़्त रुप अपनाया है। और चेतावनी देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में शांति सभी संभव है जब इस घुसपैठ पर रोक लगेगी। शाह ने दावा किया कि 2026 में अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो अवैध घुसपैठ पर नियंत्रण लगाया जाएगा।

Created By: शबनम
29 Oct, 2024
12:10 PM
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भड़के अमित शाह, कहा- बंगाल की सत्ता में आएंगे तो घुसपैठ पर लगाम लगाएंगे!
बांग्लादेशी घुसपैठियों को मामला देश की सुरक्षा के लिए घातक बन रहा है। लेकिन उससे भी ज़्यादा घातक उन्हें शरण देने वाले। उन्हें अपना वोटबैंक बनाने वाले नेता बन रहे हैं। अब ऐसे नेता राजनेताओं के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह एक्शन मोड़ में आ गए हैं। और शुरुआत की है बंगाल से। गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल की धरती से खड़े होकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ साथ बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी को ऐसी चेतावनी जारी की है। टीएमसी में कोहराम मच गया है।अमित शाह से साफ़ साफ़ और खुले शब्दों में कहा है कि पश्चिम बंगाल में शांति तभी संभव है जब इस घुसपैठ पर रोक लगेगी। 


तो अमित शाह का साफ़ साफ़ कहना है कि बीजेपी 2 सीट आने के बाद 370 लाने का और 370 हटाने का हौंसला रखती है ।बीजेपी उद्देश्य के लिए काम करती है। ना की भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए। इसके साथ ही अमित शाह ने समझा दिया। कि बीजेपी का अगला टारगेट बंगाल की सीमाओं की सुरक्षा करना है। दरअसल बीते दिनों कई रिपोर्ट में कहा गया है कि बंगाल समेत कई ऐसे सीमावर्ती इलाक़े हैं। जहां पर बांग्लादेशी घुसपै़ठियों को जमकर शरण दी जा रही है। आरोप लगते रहे है कि ममता बनर्जी घुसपैठियों को ना सिर्फ़ शरण दे रही है।  बल्कि उनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

 बिजली पानी कर पहुँचाई जा रही है। चालाकी से घुसपैठियों के फ़र्ज़ी आधार कार्ड से लेकर वोटर आईडी कार्ड तक बनवाए जा रहे हैं।  ताकी वोटबैंक सेफ़ रहे। कुर्सी जमी रहे।  यही वजह है कि जब CAA NRC देश में लागू होने की बात हुई। तो सबसे ज़्यादा ममता बनर्जी को तकलीफ़ हुई। ममता बनर्जी घर से बाहर तक इस कदर भड़की। कि इसे अपने राज्य में लागू करने से ही साफ़ मना कर दिया। लेकिन मोदी सरकार के आगे ममता बनर्जी का तानाशाही काम नहीं आई।

 ममता बनर्जी इसलिए चिल्ला रही थी क्योंकि मामला वोटबैंक खिसकने का था।पता था। बांग्लादेशी घुसपैठिए खदेड़े जाएंगे। तो ममता के कारनामों किसी से छुप नहीं पाएंगे। यही वजह है कि एक बार फिर अमित शाह ने घुसपैठियों पर तगड़ा प्रहार कर ममता बनर्जी की दुखती नस पर हाथ रखने का काम किया है। और साफ शब्दों में कहा कि इस बार बीजेपी ताक़त दिखाएगी। बंगाल की सत्ता में आएगी। तो घुसपैठियों को खदेड़कर ही बाज आएगी। बता दें की सुरक्षा के लिहाज़ से अब बंगाल में घुसपैठिए ममता बनर्जी के लिए खुद सिरदर्द बन रहे हैं। हालांकि  में ममता बनर्जी ने आशंका जताई थी कि काली पूजा के दौरान बंगाल में हिंसा हो सकती है। हालाँकि उन्होंने इस आशंका के साथ बीजेपी को घेरने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही अब अमित शाह ने मोर्चा सँभाला ममता बनर्जी ख़ुद ही फँसती हुईं दिखाई दे रही है। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement