मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता के समर्थन में खड़े हुए अखिलेश यादव, BJP पर लगाया गंभीर आरोप
बीजेपी एक तरफ हिंसा के लिए सीधा जिम्मेदार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ठहरा रही है. वही दूसरी तरफ अब ममता बनर्जी के बचाव में समाजवादी पार्टी उतर गई है. सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा के मामलें ने पूरे देश में राजनीतिक बयानबाजी की चिंगारी को भड़का दिया है. बीजेपी एक तरफ हिंसा के लिए सीधा जिम्मेदार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ठहरा रही है. वही दूसरी तरफ अब ममता बनर्जी के बचाव में समाजवादी पार्टी उतर गई है. सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाया.
दरअसल, पश्चिम बंगाल को लेकर देश में राजनीति गर्म है, मुर्शिदाबाद में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर बीएसएफ की कई कंपनियों की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि "वो राज्य में वक्फ कानून को लागू नहीं होने देंगी लेकिन आपको कोई विरोध प्रदर्शन करना है तो मैदान के अंदर कीजिए हिंसा नहीं होनी चाहिए आप लोग बीजेपी की चाल में फ़ंस जाते है". ममता बनर्जी ने तो यह आरोप भी लगाया था कि "बीजेपी पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए रामनवमी के मौक़े पर हिंसा और दंगा करवाना चाहती थी लेकिन लोगों की सूझबूझ से ऐसा न हो सका." वही दूसरी तरफ बीजेपी ने मुर्शिदाबाद की स्थिति को देखते हुए कहा कि हिंसा केवल हिंदुओं के साथ हो रही है, हिंदू बंगाल में पलयान को मजबूर है ये सब मुख्यमंत्री को पता होने के बावजूद वो शांत रहती है और वोट बैंक के लिए विशेष समुदाय को खुश करने में लगी रहती है." इन दोनों दलों के बीच हिंसा को लेकर छिड़ी बहस में अब समाजवादी पार्टी की एंट्री भी हो गई. जो ममता बनर्जी का समर्थन कर रही है.
"वक्फ बिल आ जाने से किसानों की आई दोगुनी हो जाएगी क्या? यह लोग उलझाना चाहते हैं। आप देखोगे दंगा कहीं होगा तो भारतीय जनता पार्टी उसके पीछे होती है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 19, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, मैनपुरी pic.twitter.com/dXnqNpk6RT
हिंसा में होगा बीजेपी का हाथ: अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, "भारतीय जनता पार्टी किसी भी घटना से राजनीतिक लाभ लेना चाहती है. जो कुछ हुआ होगा, उसमें कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का भी हाथ रहा होगा. उनका वोट बिखर रहा है, जो भी वोट बचा है, वो भी उनसे नाराज चल रहे हैं. इसलिए अपने वोट को एक करने के लिए भाजपा सरकार वक्फ (संशोधन) कानून लेकर आई." भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, "जब भाजपा कमजोर हो जाती है, तो वह कम्युनल रास्ता अपनाती है. अयोध्या की हार के बाद पूरे देश ने देखा कि किस तरह से भाजपा की कम्युनल राजनीति खत्म हुई है. वे लोग अल्पसंख्यक समाज पर हमला कर रहे हैं. मुंबई में जैन समाज के मंदिर को छीन लिया."
"इस बार भारतीय जनता पार्टी का 2027 के चुनाव में पता भी नहीं लगेगा, उनका सफाया होने जा रहा है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 19, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, मैनपुरी pic.twitter.com/R8f3wciK4K
बिहार में इंडिया गठबंधन एक साथ
बिहार में विपक्षी 'इंडिया ब्लॉक' के चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, "अभी तक जो बातें सुनने में आ रही हैं, मुझे जो जानकारी मिल रही है, उस हिसाब से वहां पर 'इंडिया ब्लॉक' में शामिल दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे." इसके अलवा यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने सपा पर आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम वोट को साधने के लिए गठबंधन करती है. इसपर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा "आगरा में एक मुगल म्यूजियम बना था, इस सरकार ने उस म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से कर दिया. यूपी में भाजपा सरकार 2027 के बार लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं."
Advertisement