WEDNESDAY 09 APRIL 2025
Advertisement

AIMIM नेता शौकत अली का धमकी देते वीडियो वायरल, कठमुल्ला बोलने वालों का सिर फोड़ने की दी धमकी

यूपी विधानसभा में बीते दिनों सीएम योगी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां बच्चों को पढ़ाया जाएगा वैज्ञानिक बनाया जाएगा। यहां कठमुल्ला संस्कृति नहीं चलेगी. सीएम योगी के बयान पर AIMIM नेता शौकत अली भड़क गए और एक मंच पर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि जो कठमुल्ला जैसे बयान दे माइक उठाकर उसका सिर फोड़ दो

Created By: शबनम
27 Feb, 2025
04:35 PM
AIMIM नेता शौकत अली का धमकी देते वीडियो वायरल, कठमुल्ला बोलने वालों का सिर फोड़ने की दी धमकी
ये ओवैसी की पार्टी के वरिष्ठ और वो बदजुबान नेता है। जो अक्सर माइक संभालते हैं। तो शब्दों की मर्यादा ही भूल जाते है। कभी हिंदुओं को कीड़ा मकौड़ा बताते हैं। तो कभी योगी आदित्यनाथ का सिर फोड़ने की धमकी देते नज़र आते हैं। अभी तक तो मुसलमानों के मसीहा बनकर ओवैसी साहब ही भड़काऊ बयानबाज़ी करते नज़र आ रहे थे।वक़्फ़ बोर्ड बिल से लेकर अवैध मस्जिदों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर बौखला रहे थे। लेकिन अब AIMIM नेता शौक़त अली तो उनसे भी दो कदम आगे निकले। मैदान में आए। और विधानसभा में योगी आदित्यनाथ के जरिए बोले गए कठमुल्ला शब्द से इतने बौखलाए की छूटते ही उनका माइक से सिर फोड़ने की धमकी दे डाली।


तो सुना आपने जनाब कहते नजर आ रहे हैं कि मुस्लिम कैंडिडेट को जीताकर विधानसभा भेजो और जो भी कठमुल्ला शब्द कहे। माइक उठाकर उसका सिर फोड़ दो। भरी भीड़ से भड़काऊ भाईजान इस तरह का ज्ञान देते नजर आ रहे है हैरानी की बात तो ये है कि उनकी इनाम वाली बदजुबानी पर लोग तालियां बजाते भी नजर आ रहे हैं। खैर योगी आदित्यनाथ के किस बयान से इन्हें इतनी ज्यादा तकलीफ हुई है। ये भी बताते हैं। दरअसल विधानसभा में खड़े होकर सीएम योगी ने कहा था हमारी सरकार बच्चों की पढ़ाई को लेकर गंभीर है हम बच्चों को मुल्ला मौलवी नहीं वैज्ञानिक बनाने का काम करते हैं। सीएम योगी ने तंज कसते हुए ये भी कहा था कि कठमुल्ला संस्कृति को चलने नहीं देंगे।

योगी आदित्यनाथ के इस बयान के मायने मुसलमान समझ गए।लेकिन विपक्षी पार्टियां इसे दूसरे छोर पर ले जाकर माहौल बनाने में जुट गई। योगी के खिलाफ मुसलमानों को भड़काने में जुट गई।और सबसे ज्यादा गंभीर बयान अगर किसी ने दिया। तो वो है AIMIM के नेता शौकत अली। जो यूपी में रहकर यूपी के मुखिया का ही सिर फोड़ने की धमकी खुलेआम मंच से दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि जैसे वो योगी के खिलाफ मुसलमानों को भड़का रहे हैं। खैर ओवैसी या फिर उनके नेता कितना भी चीखे चिल्लाए। धमकी देने पर उतर आएं जब योगी आदित्यनाथ का हंटर चलेगा। सारे नेताओं का हिसाब हो जाएगा। क्योंकि शौकत अली का इस तरह का बयान पहला नहीं है इससे पहले हिंदुओं के खिलाफ और ज्यादा विवादित टिप्पणी करते शौकत अली नजऱ आएं हैं।

शौकत अली बार बार मैदान में आते हैं मुसलमानों के मसीहा बनकर हिंदुओं पर विवादित बयानबाजी करते नजर आते है अब योगी आदित्यनाथ के गढ़ में खड़े होकर शौकत अली ने जो हरकत की है उसपर जल्द एक्शन लिया जा सकता है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement