MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

CM योगी ने जिस CO की खुलकर की प्रशंसा उसे AAP नेता संजय सिंह ने बताया लफंडर

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए गए विवादित बयान ने सियासी घमासान मचा दिया है। उन्होंने कहा था कि मुस्लिम समुदाय अगर होली के रंगों से अपना धर्म भ्रष्ट मानता है तो उन्हें घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इस बयान पर विपक्षी दलों, खासकर सपा और कांग्रेस ने विरोध जताया, जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ के समर्थन में खड़ा होना जाहिर किया।

CM योगी ने जिस CO की खुलकर की प्रशंसा उसे AAP नेता संजय सिंह ने बताया लफंडर
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने होली के रंग और जुमे की नमाज को लेकर दिए गए बयान को लेकर यूपी से लेकर दिल्ली तक सियासी घमासान मचा हुआ है। सीओ के बयान की विपक्षी पार्टी आलोचना कर रही है तो वही दूसरी तरफ़ सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ इस प्रकरण में अनुज चौधरी के साथ चट्टान की तरह खड़े दिखाई दे रहे है। वही इस मामले में आप संसद संजय सिंह ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संभल जिले में तैनात क्षेत्राधिकरी अनुज चौधरी को लफंडर टाइप का बता दिया है। 
CO अनुज चौधरी के इस बयान में मचाया बवाल 
दरअसल, संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर एक बार हिंसा हो चुके है। ऐसे में अब रमजान का समय चल रहा है और इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है वही पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनायाए जाने की अपील भी लगातार की जा रही है। इसी संदर्भ में सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली साल में एक बार अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली के रंग से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उन्हें उस दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। अनुज चौधरी का यही बयान सूबे में सियासी पारे को गरमा दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तो बकायदे सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा था कि "जिन अधिकारियों को होली और ईद के गले मिलने में एकरूपता देखनी चाहिए अगर वो ही नकारात्मक बात करेंगे तो भेदकारी भाजपा के राज में सौहार्द की रक्षा कैसे होगी।" वही कांग्रेस ने भी विरोध करते हुए मुरादाबाद डीआईजी से अनुज चौधरी की शिकायत की थी। 
संजय सिंह ने क्या कहा ?
संभल सीओ के बयान पर आप संसद संजय सिंह ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि "आप लोग जिस सीओ की बात करते है वो एक लफंडर टाइप का अधिकारी है। उसको जरूरत से ज़्यादा आप लोग मीडिया में महत्व देते है। अगर उसको रोज मीडिया में आकर बयान ही देना है तो कुर्ता पायजमा पहनकर नेतागीरी करनी चाहिए। यूपी में पुलिस विभाग में और भी अधिकारी है वो ऐसे बयान नही देते है। वो रोज़ आकर ऐसे लफ़ंडरई वाले बयान देकर चला जाता है।" संजय सिंह ने आगे कहा कि "मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि हमसे आप राजनीति प्रतिद्वंदिता आप करिए अच्छी बात है लेकिन इन पुलिस अधिकारियों के पीछे मत खड़े होईए, ये सत्ता के साथ बदल जाते है। कल को सरकार बदलेगी चार थप्पड़ आप ही को मारेंगे। इसका कोई भरोसा नही है इसलिए बहुत ज़्यादा पुलिस अधिकारियों के पीछे उछालना नही चाहिए। ये किसी के नही है।"
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement