महाकुंभ में वायरल IITian बाबा ने की चेतावनी देते हुए कर दी भयानक भविष्यवाणी
इन दिनों महाकुंभ की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। दुनिया भर के लोग इस अध्यात्म के मिलन के मेले में अमृत स्नान के लिए आ रहे हैं और इसी बीच महाकुंभ में आए IITian बाबा ने ऐसी भयानक भविष्यवाणी कर दी है, जिसे सुनकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं। क्या है वो भविष्यवाणी, कौन हैं IITian बाबा और कैसे हुए वायरल? ये सभी जानकारी के लिए देखते रहें धर्म ज्ञान

144 सालों के बाद आने वाला ये महाकुंभ प्रयागराज में शुरू हो चुका है। इस महाकुंभ की भव्यता के चर्चे देश-दुनिया में तूफान की तरह फैल रहे हैं। महाकुंभ में देश के प्रधानमंत्री से लेकर विदेशों के भिखारी भी अमृत स्नान के लिए आ रहे हैं। ऐसे ही सुर्खियों में रहने वाले बाबाओं में से एक IITian बाबा ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।कौन सी है वो भविष्यवाणी जिस पर लोगों के लिए यकीन कर पाना मुश्किल है, जिसे सुनकर लोगों के मन में डर बैठ चुका है। क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखते रहें धर्म ज्ञान….
13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो चुका है। दुनिया के लिए ये अध्यात्म के मिलन का मेला है। दुनिया भर से लोग यहां अमृत स्नान के लिए आ रहे हैं। ऐसे में IITian बाबा, जो महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए आए थे, लेकिन उनके अलग अंदाज और इंटेलिजेंट दिमाग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। हर तरफ IITian बाबा के ही चर्चे हो रहे हैं। वैसे तो इनका नाम अभय सिंह है, लेकिन इनके IITian होने की वजह से लोग इन्हें IITian बाबा कहने लग गए हैं। हाल ही में अभय ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिसे सुनकर आपका यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है। दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को तीन साल से भी ऊपर हो चुका है। 2025 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अब तक एक दूसरे के खून के प्यासे ये दो देश दुश्मनी भूलाकर दोस्त नहीं बन पा रहे हैं, जिसके चलते दुनियाभर के देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या तीसरा विश्व युद्ध होकर रहेगा? इसी एक सवाल के जवाब में IITian बाबा ने भविष्य की सबसे भयानक तस्वीर दिखा दी। युद्ध को लेकर IITian बाबा की खौफनाक भविष्यवाणी ये कहती है।
IITian बाबा, अभय सिंह तीसरा विश्व युद्ध होने जा रहा है, इसकी नींव रखी जा चुकी है। रूस-यूक्रेन से शुरू हुआ युद्ध कब विश्व युद्ध का रूप ले लेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस साल के अंत तक तीसरे विश्व युद्ध की स्थिति पैदा हो रही है। अगर ये विश्व युद्ध नहीं भी होता है, तो प्राकृतिक आपदाएं विकराल रूप लेंगी। दुनिया में हर तरफ दुख और परेशानी होगी। इस तरह से कलयुग से विश्व का विनाश होगा। अपनी भविष्यवाणी को लेकर एक बार अभय सिंह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इनका अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। अभय का तर्क करने का तरीका, लोगों से बातचीत करने का तरीका, हर विषय के बारे में इन्हें ज्ञान है। इसलिए IITian बाबा इतने लोकप्रिय हो गए हैं कि दुनिया भर से लोग इनसे मिलने महाकुंभ पहुंच रहे हैं। अब चलिए जान लेते हैं IITian बाबा के जीवन के बारे में। आखिर कैसे बने IITian से बाबा? क्यों छोड़ा अपना घर-बार?
IITian बाबा सोशल मीडिया पर वायरल IITian बाबा का असली नाम अभय सिंह है। ये हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। अभय अपनी पढ़ाई और नौकरी के लिए घर से बाहर रहते थे। अभय ने IIT मुंबई से एयरोस्पेस की पढ़ाई की, लेकिन कुछ समय बाद जब इनकी नौकरी लगी तो ये कनाडा चले गए। लेकिन अभय ने कुछ समय बाद नौकरी छोड़ कर अध्यात्म का रास्ता चुन लिया, जिसके बाद ये अपनी जिंदगी वैरागियों की तरह बिताने लगे। अभय ने अपने कई मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि 2021 में उन्होंने कनाडा से लौटकर महादेव को चुन लिया और कुछ समय के अंदर ही वो अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बताया कि अभय सिंह (IITian बाबा) अब मेरा पूरा जीवन महादेव को समर्पित है। मुझे आध्यात्म में ही आनंद आ रहा है। सब कुछ शिव है, शिव ही सत्य है, और शिव ही सुंदर है। जब आप ज्ञान का पीछा करेंगे, तो आखिरकार आप यहीं पहुंचेंगे।
इसके साथ ही अभय सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं। @abhaysingh के नाम से उनका इंस्टा अकाउंट भी है, जिस पर अभय आए दिन पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में अभय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि अभय सिंह (IITian बाबा) मां-बाप भगवान नहीं हैं, बल्कि भगवान ही भगवान है। यदि मां-बाप भगवान होते, तो फिर वैसे तो सभी भगवान हैं, जिसे हम ईश्वर कहते हैं। अगर वह एकमात्र सत्य है और बाकी सब कुछ उसका अपरिवर्तक रूप है, तो आप खुद तय करें कि मां बड़ी है या भगवान। मूल रूप से लोग मां के लिए भगवान शब्द का इस्तेमाल करते हैं, बिना यह जाने कि इसका क्या अर्थ है। अब यह देवी भी हो सकती है या विश्व माता भी हो सकती है, लेकिन मुद्दा यह है कि यह सत्य होनी चाहिए। आधारित रचनाओं की उससे तुलना करना जो इन सबके लिए जिम्मेदार है, बिल्कुल बेवकूफी है।
इसके बाद कुछ लोग IITian बाबा के सपोर्ट में हैं, लेकिन कुछ लोग इसके खिलाफ भी हैं। हालांकि अभय की भविष्यवाणी की सच्चाई का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन आपकी इस भविष्यवाणी पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।