Maha Kumbh में लौट आई रौनक, बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
03 फरवरी सोमवार को सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। इसके साथ ही महाकुंभ में स्नानार्थियों की कुल संख्या 35 करोड़ के पार हो गई। ये आंकड़ा विपक्षियों को डरा रहा है। देखिए ये भव्य-दिव्य और अलौकिक तस्वीर...

जहां एक तरफ भगदड़ पर सियासत गरमायी हुई है। विपक्षी दल श्रद्धालुओं की चीता पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के फिराक में थे, वहीं दूसरी तरफ योगी के तगड़े एक्शन से महाकुंभ की रौनक लौट आई है। बसंत पंचमी के अवस पर अपने अचूक फैसलों से योगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब धर्म की बात आएगी समातन की बात आएगी देशहित जनहित की बात आएगी तो योगी आदित्यनाथ से आगे और बेहतर कोई नहीं होगा।
आपने फिल्म का वो डायलॉग तो सुना ही होगा की हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते है। वैसे ही मौनी अमावस्या की अमृत स्नान में हुई चूक को सुधार कर बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए सबकुछ व्यवस्थित कर के योगी ने दिखा दिया की वो बाजीगर है। अब ये सफल आयोजन कही न कही विपक्षियों की राजनीतिक रोटी को जल रहा होगा। देखिए महाकुंभ से बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर आई ये भव्य-दिव्य और अलौकिक तस्वीर।
Advertisement