महाकुंभ मेले में ड्यूटी के दौरान SI अंजनी कुमार राय का निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर
प्रयागराज महाकुंभ में तैनात पुलिस अधिकारी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि दारोग़ा अंजनी कुमार राय महाकुंभ में जिस वक़्त भीड़ में भगदड़ मची थी. ड्यूटी पर तैनात थे.. उसके बाद उनके पेट में दर्द हुआ. तबीयत इतनी बिगड़ गई कि अचानक उनकी मौत की ख़बर सामने आई. जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया

आस्था के महापर्व महाकुंभ में भगदड़ मचने से जो कुछ हुआ उससे हर कोई सन्न है। क्योंकि इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई।तमाम लोग घायल है। सबका इलाज तेज़ी पर चल रहा है। ऐसे में विपक्ष शोर मचा रहा है। योगी सरकार की व्यवस्थाओं और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहा है। हालांकि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के साथ RAF-CRPF ने भी मोर्चा सँभाल रखा था। लेकिन 7-8 करोड़ लोग एक साथ टूट पड़े। कंट्रोल करने की कोशिश हुई। लेकिन खुलासा हुआ एक अफ़वाह पर भीड़ भागने लगी। हादसा हो गया। अब आपको चौंकाने वाली एक बात और बता दें। कुंभ में एक पुलिस अधिकारी ने भी जान गवाई है। बताया जा रहा है कि योगी का सिपाही। यूपी पुलिस का अधिकारी। शिद्दत से कुंभ में व्यवस्थाएँ ठीक करने में लगा हुआ था। कोई लापरवाही ना हो जाए.. लोग ठीक तरीक़े से आस्था की डुबकी लगाएँ। सारी व्यवस्थाएँ देख रहा थे।लेकिन अचानक जिस दिन कुंभ में भगदड़ मची।इसी दौरान सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की तबीयत बिगड़ गई। हालाँकि उन्हें तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया।लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जिसके बाद ख़बरें ये फैली की सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की महाकुंभ में भगदड़ मचने के दौरान मौत हुई है।लेकिन पुलिस प्रशासन ने बाद में स्पष्ट किया कि उनकी मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई है।बताया जा रहा है कि दारोग़ा अंजनी कुमार के पेट में दर्द हुआ था।दवाई लेने के बाद उनकी तबीयत कुछ हद तक ठीक भी हो गई थी। लेकिन शाम होते होते फिर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। दर्द इतना बढ़ गया उनकी मौत हो गई।
कुंभ में दारोगा की मौत से ना सिर्फ़ पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बल्कि योगी आदित्यनाथ भी परेशान हो गए। क्योंकि जो सिपाही डटकर आस्था की नगरी।आस्था के महापर्व में ड्यूटी कर रहा था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तत्परता से लगा हुआ था। उसकी अचानक तबीयत बिगड़ना और मौत हो जाना किसी बड़े सदमे में कम नहीं है। बता दें कि
सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय महाकुंभ मेले की झूंसी कोतवाली में तैनात थे। अंजनी कुमार राय गोरखपुर के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी बहराइच में तैनाती थी।
फिलहाल पुलिस प्रशासन ने आगे की कार्रवाई करते हुए दारोग़ा अंजनी कुमार राय के शव को उनके परिवार को सौंप दिया है।सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनका परिवार पैतृक गाँव में उनका अंतिम संस्कार करेगा। फ़िलहाल सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
Advertisement