SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Maha Kumbh पर बयान देने वाले Mallikarjun Kharge को अब Yogi ने दिया करारा जवाब !

Prayagraj: लगता है प्रयागराज की धरती पर सनातनियों का उमड़ता सैलाब कांग्रेस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसीलिये पहले कांग्रेसी नेता हुसैन दलवई और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे बड़े नेता भी महाकुंभ को बदनाम करने में लगे हुए हैं, जिन्हें सीएम योगी ने महाकुंभ की धरती से मुंहतोड़ जवाब दिया है !

Maha Kumbh पर बयान देने वाले Mallikarjun Kharge को अब Yogi ने दिया करारा जवाब !
तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। क्योंकि हर सनातनी 144 साल बाद आए दुर्लभ संयोग में महाकुंभ पहुंच कर संगम में डुबकी लगाना चाहता है।

आम श्रद्धालुओं के साथ साथ गृह मंत्री अमित शाह। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। सीएम योगी आदित्यनाथ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे बड़े बड़े नेता भी अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं। तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को प्रयागराज जाने वाले हैं।लेकिन लगता है प्रयागराज की धरती पर सनातनियों का उमड़ता सैलाब कांग्रेस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है।इसीलिये पहले कांग्रेसी नेता हुसैन दलवई और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। जैसे बड़े नेता भी महाकुंभ को बदनाम करने में लगे हुए हैं। जिन्हें सीएम योगी ने महाकुंभ की धरती से मुंहतोड़ जवाब दिया है।


जब महाकुंभ का आगाज भी नहीं हुआ था। तबसे सपाई मुखिया अखिलेश यादव विपक्षी नेता होने के नाते महाकुंभ की तैयारियों में कमियां निकाल कर लगातार योगी सरकार पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन इसके बावजूद महाकुंभ जाकर संगम में डुबकी लगाई। तो वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने का वक्त नहीं मिला लेकिन महाकुंभ पर सवाल उठाने का जरूर वक्त मिल रहा है। इसीलिये कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने तो महाकुंभ की तुलना हज से करते हुए यहां तक कह दिया था कि डुबकी लगाने से पापियों के पाप कैसे धुल जाते हैं। कुंभ मेले में स्नान से कितनी गंदगी और बीमारियां फैल जाएंगी।

हुसैन दलवई ने जहां महाकुंभ में डुबकी लगाने से बीमारी फैलने की बात कही तो वहीं उनके मुखिया यानि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तो इससे भी दो कदम आगे नजर आए जब उन्होंने मध्य प्रदेश में बयान दिया कि गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या, आपके पेट को क्या इससे खाना मिलता है।

पहले श्रद्धालुओं की महाकुंभ में डुबकी लगाने पर सवाल उठाया। और फिर मंच से ही माफी भी मांगने लगे। यानि उन्हें ये बात अच्छी तरह से पता थी कि वो महाकुंभ का अपमान कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ के खिलाफ बोलना जारी रखा। जिन्हें अब सीएम योगी ने महाकुंभ की धरती से मुंहतोड़ जवाब दिया है। जब एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि।"मल्लिकार्जुन खड़गे नेता हैं और कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, देर सबेर उनको भी डुबकी लगाने आना है, आप देखना जरूर आएंगे लेकिन अपनी खीझ को मिटाने के लिए कुछ तो बोलेंगे, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कि व्यक्ति की जब उम्र बढ़ती है तो वो सच के ज्यादा नजदीक जाता है उनको इस सच को भी उजागर करना चाहिए कि उनके परिवार के साथ देश की आजादी के तत्काल बाद हैदराबाद के निजाम के रजाकारों ने क्या व्यवहार किया था और हैदराबाद का निजाम कौन था, उसके रजाकार कौन थे ? इस सच्चाई को जिस दिन वो स्वीकार करके जनता के सामने बोलेंगे खड़गे जी उस दिन संभल की सच्चाई को भी स्वीकार करेंगे"

महाकुंभ पर भड़के खड़गे को सीएम योगी ने हैदराबाद के रजाकारों की याद दरअसल इसलिये दिलाई थी।क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के निजाम की सेना यानि रजाकारों ने 1948 में खड़गे के पैतृक घर को जला दिया था। जिसमें उनकी मां की मौत हो गई थी। उस वक्त खड़गे महज सात साल के थे।यही वजह है कि मुस्लिम वोटबैंक पर राजनीति करने वाली कांग्रेस को सीएम योगी रजाकारों की याद दिला कर पलटवार करते रहे हैं।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement