MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

कई देशों के आबादी से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाएं महाकुंभ में डुबकी, विश्व पटल में बजा सनातन का डंका

कुंभनगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। इन्हीं में से एक है डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या। लगभाग 60-65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। जो कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है। देखिए ये पूरी खबर

कई देशों के आबादी से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाएं महाकुंभ में डुबकी, विश्व पटल में बजा सनातन का डंका

144 साल बाद बने संयोग के कारण कुंभ महाकुंभ बन गया और इस महाकुंभ में कई मायनों में महारिकॉर्ड बनाए है। बीते 13 जनवरी से आयोजित हुए इस महाकुंभ मेले के अंतिम स्नान पर 65 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। बुधवार को 12 बजे तक महाशिवरात्री के मौके पर 65.78 करोड़ के पार पहुंच गई है। खास बात ये है कि ये संख्या कई देशों की आबादी से भी कई गुना ज्यादा है। 65 करोड़ से अधिक क्षद्धालुओं ने डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की मिसाल कायम की है। भारत की इस प्राचीन परंपरा ने अपनी दिव्यता और भव्यता से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। 


कई देशों की आबादी से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई देशों की आबादी से कई गुना ज्यादा है। 65 करोड़ श्रद्धालुओं के किसी स्थान पर जुटना एक ऐतिहासिक पल है। सनातन प्रेमियों ने ये महारिकॉर्ड मात्र 45 दिनों में बनाया है। आईये जानते है उन देशों के नाम जिसके बराबर या फिर जिनसे ज्यादा आबादी ने यहां महाकुंभ में डुबकी लगाए है। 


1- अमेरिका- दोगुनी से ज्यादा आबादी

2- पाकिस्तान- ढाई गुना से अधिक आबादी

3- रूस- चार गुना से ज्यादा आबादी

4- जापान- पांच गुनी आबादी 

5- यूके- दस गुना से अधिक आबादी 

6- फ्रांस- पंद्रह गुना से ज्यादा आबादी 


देश की आधी आबादी ने लगाई संगम में पुण्य डुबकी

तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित इस महाकुम्भ में डुबकी लगाने वालों की संख्या देश की कुल जनसंख्या के 50% है। वहीं सनातन धर्मावलंबियों ने देश के 60 प्रतिशत से ज्यादा और दुनिया के करीब 55 प्रतिशत सनातनी श्रद्धालुओं ने पावन स्नान कर लिया है। 


सीएम योगी के उम्मीदों के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा

कुंभ की शुरूआत से पहले ही सीएम योगी ने उम्मीद जताई थी कि इस बार लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा सकते है। लेकिन महाकुंभ के समापन तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर सीएम योगी के अनुमान को भी पार कर दिया। बीती 11 फरवरी को ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार हो गया, जबकि 22 फरवरी को यह संख्या 60 करोड़ से भी ऊपर पहुंच गई। महाशिवरात्रि पर 65 करोड़ की संख्या पारकर इसने नया कीर्तिमान बना दिया। 

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement