WEDNESDAY 16 APRIL 2025
Advertisement

महाकुंभ की जमीन को वक्फ की जमीन बता रहे मौलाना अब वक्फ बोर्ड के विरोध में उतरे

मौलाना ने महाकुंभ की ज़मीन पर दावा ठोक कर कह दिया कि वक़्फ़ की ज़मीन पर आयोजन हो रहा, मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के बयान के बाद सीएम योगी ने मौलानाओं को करारा जवाब दिया है, सीएम योगी का जवाब सुन मौलाना का सुर बदल गया ।

महाकुंभ की जमीन को वक्फ की जमीन बता रहे मौलाना अब वक्फ बोर्ड के विरोध में उतरे

चले थे महाकुंभ की ज़मीन को वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन बताने, लेकिन कुछ ही दिन में मौलाना के सुर ऐसे बदले की वक़्फ़ बोर्ड के ख़िलाफ़ ही उतर गए और ये सब बस इसलिए हुआ क्योंकि सीएम योगी की सीधी चेतावनी थी, जो महाकुंभ की ज़मीन पर सवाल उठा रहें हैं, वो अपनी खाल बचा लें तो ग़नीमत रहेगी।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कुछ दिन पहले दावा करके महाकुंभ के आयोजन वाली ज़मीन को वक़्फ़ की ज़मीन बताते घूम रहें हैं।मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी के इस दावे के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा था -कुंभ में ये दावेदारी करने वाले लोग अपनी खाल बचा लें तो उनकी गनीमत होगी।

इसके साथ ही सीएम योगी ने वक़्फ़ बोर्ड को भूमाफियाओं का बोर्ड बताते हुए एक-एक इंच ज़मीन वापस लेने का ऐलान भी कर दिया था, वक्फ बोर्ड भू-माफिया की तरह काम कर रहा है, अवैध रूप से कब्जाई गई वक्फ की एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे, देव और दानव, सुर और असुर, ये हमेशा से इस धरती पर रहे हैं, जोड़ने वाले लोग, ये मानव परंपरा में हैं, तोड़ने वाले लोग ये दानव परंपरा के लोग हैं।

सीएम योगी के इतने तेवरदार और कट एंड क्लियर बयान को सुनकर ऐसा लग रहा है कि मौलाना अपनी खाल बचाने लगे हैं, इसीलिए तो मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के सुर सीएम योगी के बयान के बाद बदल गए है और अब वो वक़्फ़ बोर्ड को भूमाफियाओं से जोड़ रहें हैं

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अफसोस जताते हुए ये बात मानी कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की संपत्तियों कौड़ियों के भाव खुर्द बुर्द कर दिया, वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफियाओं से मिलकर गरीब मुसलमानों का सपना चूर-चूर कर दिया।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का ये बयान बता रहा है कि सीएम योगी की बात उन्हें अच्छे से समझ आ गई है, वहीं महाकुंभ को लेकर भी मौलाना शहाबुद्दीन अब कह रहें हैं कि प्रयागराज के मुस्लिम इलाके सौहार्द का पैगाम दें और मुस्लिम आबादी से गुजरने वाले कुंभ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करके सद्भवना का संदेश दें।फ़िलहाल मौलाना शहाबुद्दीन के बदले बदले सुर हर एक कहानी बता रहें, न अब उनकी ज़ुबान पर महाकुंभ को विवाद में लाने की कोई बात है, न ही वक़्फ़ बोर्ड की तारीफ के लिए शब्द, उपर से वो सीएम योगी के साथ खड़े हुए नज़र आ रहें हैं ।


लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement