Mahakal Giri Baba का फूटा ऐसा गुस्सा, यूट्यूबर पत्रकार को ही चिमटे से पीट दिया !
महाकाल की नगरी उज्जैन से महाकुंभ आए महाकाल गिरि बाबा से यूट्यूबर पत्रकार ने ऐसा क्या सवाल पूछ लिया कि भड़के बाबा ने बेचारे पत्रकार को चिमटे से पीट दिया !

साधु संन्यासियों की दुनिया ही अलग है।कोई कंदराओं में रहता है। कोई पहाड़ों में रहता है। तो कोई कभी कभी नजर आता है।लेकिन प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ एक ऐसा सनातनी समागम है।जहां देश दुनिया के कोने कोने में रहने वाले तमाम साधु संन्यासी एकजुट नजर आते हैं। यही वजह है कि महाकुंभ में मीडिया वालों का भी भारी जमावड़ा लगा हुआ है। जो साधु संतों से बात कर रहे हैं और उनसे जुड़ी जानकारियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।लेकिन कभी कभी कुछ पत्रकार ऐसे सवाल कर देते हैं।जिससे साधु संतों का गुस्सा भड़क जाता है।कुछ ऐसा ही हुआ वर्षों से एक हाथ ऊपर रखने वाले बाबा के साथ।जो इस कदर भड़क गये कि पत्रकार को ही पीट दिया।
महाकाल की नगरी उज्जैन से महाकुंभ में आए महाकाल गिरि बाबा वर्षों से एक हाथ ऊपर रखने की वजह से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं। जिनके पास तमाम मीडिया वाले जा रहे हैं। और उनसे सवाल जवाब कर रहे हैं। ऐसा ही एक पत्रकार जब उनके पास पहुंचा तो सबसे पहले सवाल किया।
कब से आप महाराज जी संन्यासी संप्रदाय में शामिल हुए जिस पर बाबा जी ने जवाब दिया बचपन से ही ।
इसके बाद पत्रकार ने एक और सवाल किया। महाराज जी आप लोग कौन सा भजन करते हैं भगवान का, क्या गीत है। इतना सुनते ही महाकाल गिरि बाबा इस कदर भड़क गये कि बगल में रखा चिमटा उठा लिया। और बेचारे पत्रकार पर चिमटों की ऐसी बारिश कर दी कि। पत्रकार ने वहां से रफू चक्कर होने में एक पल की भी देरी नहीं लगाई। और तुरंत भाग गया। जिसके बाद सो सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगी।
गगन प्रताप नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा" लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को साढ़े तीन चिमटे का प्रसाद वितरण किया गया"
पत्रकार राजेश साहू ने इस वीडियो पर लिखा "बाबाओं को पहले भरोसे में लिया जाता है, फिर प्रेम से सवाल पूछा जाता है, वो नेता नहीं हैं इसलिए उल्टा सवाल कत्तई नहीं, वरना उनका चिमटा उठ जाएगा"
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा "दे दनादन चिमटा, कुंभ में तपस्यारत संतों को परेशान करने वाले यूट्यूबियों की ऐसे ही ठुकाई होनी चाहिये, आज हर ऐरा-गैरा नत्थू खेरा पत्रकार बना है, साधु-संत सनातन का प्राण हैं"
रतीश द्विवेदी नाम के एक यूजर ने लिखा "महाकुंभ में सवाल संभाल के! नहीं तो बाबा जी का चिमटा तैयार है! फालतू सवालों से परेशान एक बाबा जी ने यू ट्यूबर को चिमटा मार-मार के दौड़ा लिया, वीडियो वायरल है, इसलिए बाबाओं से सवाल समझदारी से पूछे"
केके नेहरा नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा "आजकल गांव गांव में यूट्यूबर हो गए जो अपने आप को इंटरनेशनल पत्रकार समझते हैं इनको यह पता नहीं होता कि कब और किससे किस तरह के सवाल किए जाते हैं यह उड़ता तीर ले लेते हैं जो इनको बाद में भारी पड़ जाता है, बाबा जी ने यूट्यूबर को दे चिमटा दे चिमटा मार मार कर सीधा कर दिया, बाबा जी अपनी भक्ति में लीन थे लेकिन यूट्यूबर ने अपना माइक बाबा जी के मुंह पर लगा दिया जिस पर बाबा जी गुस्सा हो गए और उसके बाद यूट्यूबर की जमकर कुटाई कर दी"
एक हाथ ऊपर उठाने वाले बाबा ने जैसे ही यूट्यूबर की चिमटे से पिटाई की। सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ज्यादातर लोग यूट्यूबर की ही गलती बता रहे हैं। और उस पर बिना ज्ञान के ऊटपटांग सवाल पूछने के आरोप लगा रहे हैं। वैसे आपको क्या लगता है।इस मामले में सबसे बड़ी गलती किसकी है।महाकाल गिरि बाबा की या फिर यूट्यूबर की।
Advertisement