Maha Kumbh: संगम में डुबकी लगा कर सरकार की व्यवस्थाओं पर क्या बोले Digvijay Singh ?
Prayagraj: Maha Kumbh में अब कांग्रेस नेताओं का भी पहुंचना शुरू हो गया है, कुछ ही दिनों पहले जहां कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने संगम में डुबकी लगाई थी तो वहीं अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी महाकुंभ पहुंच गये और डुबकी लगाते ही योगी सरकार की व्यवस्था पर सुनिये क्या कहा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज नेताओं ने संगम में डुबकी लगाई तो कांग्रेस नेताओं ने खूब बवाल मचाया था। पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो यहां तक कह दिया था कि गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या, आपके पेट को क्या इससे खाना मिलता है।
खुद तो मल्लिकार्जुन खड़गे संगम नहाने नहीं गये और पीएम मोदी, अमित शाह जैसे बीजेपी नेताओं ने संगम में डुबकी लगाई तो तंज मारने लगे। लेकिन जल्द ही उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल गया जब कांग्रेस नेता भी महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचने लगे। नौ फरवरी को ही कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार प्रयागराज पहुंचे और संगम में डुबकी भी लगा आए। तो वहीं अब 12 फरवरी को कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी अपने बेटे जयवर्धन सिंह के साथ महाकुंभ पहुंच गये और दोनों ने मिल कर संगम में डुबकी भी लगाई।
संगम में डुबकी लगाने के साथ ही दिग्विजय सिंह ने मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे पर भी दुख जताते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। कहीं ना कहीं कमी रह गई होगी।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मानते हैं कि इतने बड़े आयोजन में कोई ना कोई कमी रह जाती है, लेकिन इसे इवेंट नहीं बनाना चाहिए था। ये तो हमारी आस्था का विषय है।
दिग्विजय सिंह ये बात जानते थे कि वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से आम श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। इसीलिये वो बिना किसी वीवीआईपी व्यवस्था के महाकुंभ गये और अपने बेटे के साथ संगम में डुबकी भी लगाई। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि बीजेपी नेताओं की संगम डुबकी पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अब अपनी पार्टी के नेताओं की डुबकी पर क्या कहेंगे? क्या डीके शिवकुमार और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं से भी ये पूछेंगे कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? इससे इनके पेट को खाना मिलता है क्या? वैसे आपको बता दें जैसे जैसे महाकुंभ अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, कांग्रेस नेताओं ने तो महाकुंभ पहुंचना शुरू कर दिया है, लेकिन क्या गांधी परिवार का कोई सदस्य संगम में डुबकी लगाने जाएगा?