Maha Kumbh: टूटी टांग लेकिन नहीं टूटा हौसला, Yogi भी बात सुनकर दंग रह गये !
Prayagraj: मौनी अमावस्या के दिन संगम घाट पर हुए हादसे के बाद जैसे मातम पसर गया था लेकिन तुरंत एक्शन में आई योगी सरकार ने हालात को काबू करन के लिए पूरी ताकत झोंक दी और कुछ ही दिनों बाद बसंत पंचमी पर अमृत स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न कराया, तो वहीं इस दौरान एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई जिसे देख कर आप समझ सकते हैं कि योगी पर जनता का भरोसा क्यों बढ़ता जा रहा है !

29 जनवरी का वो दिन भला कौन भूल सकता है। जब मौनी अमावस्या के दिन अचानक हुए हादसे में तीस लोगों की जान चली गई। और जिस संगम में डुबकी लगाने के लिए लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था।उस संगम घाट पर एक पल में जैसे मातम पसर गया। वो तो भला हो योगी सरकार का।जो तुरंत एक्शन में आई और हालात को काबू करन के लिए पूरी ताकत झोंक दी। तो वहीं इसी दौरान एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जब हादसे में घायल एक युवक सीएम योगी से कहने लगा मेरी जान भी चली जाती तो कोई गम नहीं होता।
दरअसल मौनी अमावस्या के दिन संगम घाट पर हुए हादसे में जहां तीस लोगों की जान चली गई थी। तो वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गये थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तो वहीं दूसरी तरफ हादसे पर लगातार नजर बनाए सीएम योगी इसी बीच एक फरवरी को घायल श्रद्धालुओं से मिलने के लिए सीधे अस्पताल पहुंच गये। जहां उन्होंने तमाम श्रद्धालुओं से हाल चाल तो लिया ही। इसी दौरान चित्रकूट से आए एक घायल श्रद्धालु के पास जब सीएम योगी पहुंचे तो। एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जिस घायल युवक का सीएम योगी हाल चाल लेने पहुंचे थे। वो युवक अपनी आपबीती बताने की बजाए।सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहने लगा सर आपसे हमें कोई दिक्कत नहीं है। महाकुंभ में आपने अच्छी व्यवस्था की है।मेरी जान भी चली जाती तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होती।
महाकुंभ में हुए हादसे पर जहां विपक्ष हाहाकार मचाये हुए। और सड़क से लेकर संसद तक योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करने पर तुला हुआ है।तो वहीं दूसरी तरफ अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जैसे शंकराचार्य तो किसी विपक्षी नेता की तरह उनका इस्तीफा मांगने पर अड़ गये हैं।लेकिन सीएम योगी जब हादसे में घायल लोगों से मिलने पहुंचे तो यहां अलग ही नजारा देखने को मिला। जितना गुस्सा विपक्षी नेताओं में देखने को मिला। उतना गुस्सा हादसे में घायल लोगों में नजर नहीं आया। पैर गंवाने वाला एक युवक तो यहां तक कहने लगा कि हादसे में मेरी जान भी चली जाती तो कोई गम नहीं होता। इसी बात से समझ सकते हैं कि योगी पर लोगों का भरोसा किस कदर बढ़ता जा रहा है।और यही विपक्षी पार्टियों की सबसे बड़ी दिक्कत है। क्योंकि जब तक योगी पर जनता का ये भरोसा बरकरार रहेगा। सपा। बसपा।कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों के लिए कम से कम यूपी में योगी को हराना आसान नहीं होगा। यही वजह है कि विपक्ष महाकुंभ हादसे के बहाने लगातार योगी पर सवाल उठा रहा है।
Advertisement