MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

Maha Kumbh: श्रद्धालुओं का जोश हाई, लगातार बढ़ती जा रही भीड़, व्यवस्थाओं पर खुश !

विपक्षियों ने जिस व्यवस्था को कोस कर योगी के खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश की गई। उन सभी साजिशों पर महाकुंभ में पहुंचने वाली भीड़ पानी फेरने का काम कर रही है। महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर चलना पड़ रहा है बावजूद इसके इनका जोश हाई है। श्रद्धालुओं को मानना है आसानी से तीर्थ नहीं होता।

Maha Kumbh: श्रद्धालुओं का जोश हाई, लगातार बढ़ती जा रही भीड़, व्यवस्थाओं पर खुश !
144 साल बाद बने दुर्लभ संयोग से ये कुंभ, महाकुंभ बन गया है। और इस महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।  जैसे जैसे महाकुंभ समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे लोगों में यहां पहुंचने की जिग्यासा बढ़ती जै रहा है। ये सैलाब कम होना तो छोड़िये, लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालात ऐसे हो गये हैं कि जाम की वजह से श्रद्धालुओं कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। जिसकी वजह से योगी सरकार जहां लगातार विपक्ष के निशाने पर है। वहीं मौनी अमावस्या में हुई भगदड़ पर भी लगातार विपक्ष योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है। विपक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों में न तो महाकुंभ के लुए आस्था खत्म हुई और न ही योगी के लिए लोगों का प्यार और सम्मान। दरअसल जब हम महाकुंभ की महाकवरेज कर रहे थे तब ही हमारी मुलाकात हुए एक महिला से जो मुंबई से यहां पहुंची थी। ये महिला बता रही है कि क्या होता है महाकुंभ, क्या होता है सनातन के लिए प्यार और क्या है योगी कि ताकत, जिसे सुनकर शायद विपक्षियों की बोलती बंद हो जाएगी। 


जिस महाकुंभ में अखिलेश यादव VVIP Treatment लेकर संगम के पानी में डुबकी लगाने पहुंचे थे। उसी पानी को सपाई सांसद जया बच्चन ने गंदा बता दिया था। सपाई मुखिया अखिलेश यादव तो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक योगी सरकार को कोसने में लगे हुए हैं। लेकिन जिस व्यवस्था को कोस कर योगी के खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश की गई। उन सभी साजिशों पर महाकुंभ में पहुंचने वाली भीड़ पानी फेरने का काम कर रही है। महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर चलना पड़ रहा है बावजूद इसके इनका जोश हाई है। श्रद्धालुओं को मानना है आसानी से तीर्थ नहीं होता। तो चलिए आपको दिखाते है श्रद्धालुओं के साथ की गई ये खास बातचीत।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement