SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

Maha Kumbh: 2027 में योगी की जीत की हुंकार, श्रद्धालुओं ने लगा दी मुहर!

महाकुंभ जा रहे लोगों में पुण्य की डुबकी लगाने का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं जब हमने लोगों से जानना चाहा कि सत्ताइस का सत्ताधीश कौन होगा तो उन्होंने एख बार फिर योगी आदित्यनाथ के लिए हुंकार भारी है। देखिए ये खास रिपोर्ट....

Maha Kumbh: 2027 में योगी की जीत की हुंकार, श्रद्धालुओं ने लगा दी मुहर!

तीर्थ राज प्रयागराज में जब महाकुंभ का आगाज भी नहीं हुआ था। समाजवादी पार्टी, तभी से तैयारियों पर सवाल उठाने के बहाने लगातार योगी सरकार को घेरने में लगी हुई है। खुद सपाई अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले कई दिनों से लगातार महाकुंभ के बहाने योगी सरकार पर निशाना साध रहे थे। सपा सांसद जया बच्चन संगम के पानी को दूषित बता रही है। उधर मल्लिकार्जुन खड़गे लोगों की आस्था पर सवाल उठाते हुए पुछते है कि डुबकी लगाने से भूख मिट जाएगी क्या। इन विरोधियों को लगा कि ऐसा करने से ये लोगों के मन में अपनी जगह बना लेंगे, और लोगों के बीच योगी आदित्यनाथ का जो प्यार है सम्मान है उसे मिट्टी में मिला देंगे। लेकिन उन्हें ये जानकर बड़ा झटका लगेगा कि उनके सारे राजनीतिक स्टंट घरे के घरे रह गए।

क्यों भगदड़ और कई किलोमीटर जाम के बाद भी लोगों में महाकुंभ के लिए न तो आस्था खत्म हुई और न ही योगी आदित्यनाथ के लिए प्यार। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि जब श्रद्धालुओं से खचाखच भरी ट्रेन में हम लोगों से 27 का सत्ताधीश पर बातचीत करने पहुंचे। तो सभी ने एक ही नाम लिया वो है योगी आदित्यनाथ। तो चलिए आपको दिखाते है कि कैसे इतनी परेशानी उठने के बाद भी लोग योगी की व्यवस्था पर सवाल तो नहीं ही उठा रहें है, यहां तक की उनके 27 में वापसी का हुंकार भी भर रहें है। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement