Maha Kumbh: UAE से आई मुस्लिम महिला ने शानदार व्यवस्था के लिए Yogi सरकार की तारीफ की !
Prayagraj: इस्लामिक देश UAE से महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारत आईं सैली अल अजाब ने यहां की तैयारी देख कर योगी सरकार की तारीफ में सुनिये क्या कहा ?

तीर्थों के राजा प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ सनातन धर्म का एक ऐसा विशाल आयोजन है। जहां देश के कोने कोने से साधु संत संन्यासी पहुंच रहे हैं। तो वहीं बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी सनातन संस्कृति को समझने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसी ही एक विदेशी श्रद्धालु हैं सैली अल अजाब। जिन्हें सनातन धर्म की ताकत इस्लामिक देश यूनाइटेड अरब अमीरात यानि यूएई से प्रयागराज खींच लाई। और जब वो संगम नगरी के तट पर पहुंचीं तो यहां की शानदार व्यवस्था देख कर इस कदर हैरान रह गईं कि योगी सरकार की जमकर तारीफ भी की।
महाकुंभ में सांस्कृतिक विविधता और विशालता का ऐसा संगम देखने को मिल रहा है। जिसे देखने के लिए देश दुनिया से लोग प्रयागराज खिंचे चले आ रहे हैं। जिनमें एक नाम सैली अल अजाब का भी है। जो एक मुस्लिम होने के बावजूद दस देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रयागराज आई हैं। वो भी महाकुंभ की पूरी जानकारी के साथ। यही वजह है । और यहां जुटने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं का सैलाब देख कर हैरान हैं।
।
ये एक अद्भुत आयोजन है, ये हर 12 साल में होता है न ? महाकुंभ, अर्धकुंभ और कुंभ, कभी-कभी 12 साल बाद होता है तो कभी-कभी 6 साल बाद भारत के चार अलग-अलग शहरों में होता है, क्या शानदार समागम है मेरा मतलब है कि ये बहुत बड़ा, दुनिया का सबसे बड़ा समागम है एक महीने में 400 मिलियन लोग जुटते हैं, भारत के अलावा ऐसा कहां देखने को मिलेगा।
एक मुस्लिम होने के बावजूद सैली अल अजाब यूएई जैसे इस्लामिक देश से प्रयागराज आईं हैं वो भी महाकुंभ जैसे बड़े सनातनी आयोजन का गवाह बनने के लिए। जिस तरह से योगी सरकार ने करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तैयारी की है। उस तैयारी को देख कर भी सैली अल अजाब दंग रह गईं। उन्होंने कहा "इस तरह का बड़ा आयोजन अगर कहीं और होता तो आपको गड़बड़ी देखने को मिलती लेकिन यहां अच्छी तरह से इसे व्यवस्थित किया गया है, अपने आस-पास की नावों को देखें, हर चीज को देखें हर कोई अपनी जगह पर व्यवस्थित है, सुरक्षा है पुलिस है, सरकार ने बहुत अच्छी तरह से व्यवस्था की है मेरा मतलब ये अद्भुत है"
इस्लामिक देश यूएई से आईं अल अजाब की तरह ही एक और विदेशी श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पधारे हैं। और इस महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता देख कर इस कदर खुश नजर आए कि एक बयान में उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं और गंगा में स्नान करना जैसे सपना सच होने जैसा है। "मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं ये एक सपना सच होने जैसा है मैं कई दिनों से यहां आना चाहता था और गंगा नदी में स्नान करना चाहता था, मेरी ये इच्छा पूरी हो गई, मैं अगले महाकुंभ (144 साल) में यहां नहीं रहूंगा तो इस महाकुंभ में शामिल होकर मैं खुश हूं, जो लोग यहां आना चाहते हैं उन्हें बता दूं ये 11 फरवरी तक चलेगा आएं और पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाएं "
मां गंगा के प्रति श्रद्धा भाव दिखाने वाले विदेशी श्रद्धालु ने महाकुंभ की शानदार व्यवस्था के लिए भी योगी सरकार की खूब तारीफ की। और कहा ये एकदम शानदार है। "यहां की व्यवस्था शानदार है हम इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकते, हमारा बहुत ख्याल रखा गया, हमारी सुरक्षा, हमारे गाइड, हमारा आवास एक शानदार नंबर एक है"
विदेश से आए श्रद्धालु भी महाकुंभ की महिमा जानते हैं। इसीलिये साधु-संतों और सनातनियों की दुनिया देखने के लिए प्रयागराज की धरती पर कदम रखा। फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो और यूएई जैसे कई देशों के पर्यटक इस वक्त प्रयागराज पधारे हुए हैं। और हजारों साल से चले आ रहे महाकुंभ जैसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का गवाह बन रहे हैं। तो वहीं अपने ही देश में विपक्षी पार्टियों के नेता महाकुंभ की तैयारियों में कमियां निकालने में जुटे हुए हैं। जिन्हें आप क्या नसीहत देना चाहेंगे।
Advertisement