SUNDAY 06 APRIL 2025
Advertisement

ISRO ने रचा इतिहास तो महाकुंभ में उमड़ा हिंदुओं का सैलाब जिसे देख कर क्या बोले Anand Mahindra ?

एक तरफ जहां इसरो ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में उमड़ा हिंदुओं का जनसैलाब जिसे देख कर दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने बोली ऐसी बात कि हर हिंदुस्तानी को होगा गर्व !

ISRO ने रचा इतिहास तो महाकुंभ में उमड़ा हिंदुओं का सैलाब जिसे देख कर क्या बोले Anand Mahindra ?

मेषराशिगते जीवे मकरे चंद्रभास्करौ, अमावस्या तदा योग: कुंभख्यस्तीर्थ नायके अर्थात बृहस्पति मेष राशि में और चंद्र सूर्य मकर राशि में जब आते हैं और अमावस्या तिथि हो तो तीर्थराज प्रयाग में कुंभ योग होता है। यही वजह है कि इस बार संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। जहां देश के कोने कोने से साधु संत संन्यासी पहुंच रहे हैं  तो वहीं श्रद्धालुओं का भी ऐसा सैलाब उमड़ रहा है कि संगमनगरी में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। 13 जनवरी को पहले अमृत स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत हुई और 14 जनवरी को दूसरी अमृत स्नान हुआ। जहां साधु संन्यासियों के साथ साथ श्रद्धालुओं का भी भारी सैलाब नजर आया और करीब तीन दिन के अंदर ही 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली। एक साथ एक जगह हिंदुओं का ये सैलाब देख कर देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी दंग रह गये। उन्होंने तो सोशल मीडिया पर एक ट्वीट में लिखा  एक तरफ जहां ISRO ने आसमान के ऊपर मुलाकात हासिल की तो वहीं दूसरी तरफ धरती पर भारत में एक विशाल ‘डॉकिंग’ हो रही है, दिल, आत्मा और सबसे बढ़कर मानवता में विश्वास की।

तमाम जातियों का बंधन तोड़ कर करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में एकजुट हुए तो आनंद महिंद्रा ने इसे दिल और आत्मा की मुलाकात के साथ ही मानवता में विश्वास के रूप में देखा और खासतौर पर इसरो और डॉकिंग जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल कियाक्योंकि आनंद महिंद्रा ने 16 जनवरी को जब ये ट्वीट किया था।  उसी दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO ने इतिहास रचते हुए अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक दो उपग्रहों SDX01 और SDX02 को डॉकिंग के जरिये मिला दिया था और अंतरिक्ष में ऐसा कारनामा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया था। इससे पहले भी एक ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिखा था। मैं उन सभी गुमनाम नायकों को सलाम करता हूं जो इस उत्सव को शांतिपूर्ण और कुशलतापूर्वक आयोजित करने के लिए अथक प्रयास करते हैं, यह वास्तव में प्राचीन और आधुनिक दोनों दुनिया के अजूबों में से एक है। और इस बार जब उन्होंने महाकुंभ को लेकर ट्वीट किया था डॉकिंग जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया क्योंकि एक तरफ जहां इसरो ने अंतरिक्ष में दो उपग्रहों की मुलाकात यानि डॉकिंग करवाई तो वहीं दूसरी तरफ धरती पर लगने वाले महाकुंभ में उमड़े हिंदुओं के सैलाब में लोगों के दिल और आत्मा का मिलन देखने को मिला। जिसे देख कर आनंद महिंद्रा भी दंग रह गये और महाकुंभ में उमड़े जनसैलाब को देख कर डॉकिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। 


क्या होती है डॉकिंग ?

अंतरिक्ष डॉकिंग दो तेज गति से चलने वाले अंतरिक्ष यान को एक ही कक्षा में लाकर उसे पास लाने और एकसाथ जोड़ने की जटिल प्रक्रिया को कहते हैं, यह क्षमता अंतरिक्ष में बड़ी संरचनाओं को इकट्ठा करने या उपकरण, चालक दल या आपूर्ति को स्थानांतरित करने में काम आती है।अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक डॉकिंग अब तक रूस, अमेरिका, चीन ही कर पाए हैं और अब भारत ने ये कारनामा करके इतिहास रच दिया है… यही वजह है कि सीएम योगी ने भी इसरो को बधाई देते हुए कहा था कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए ISRO टीम को बधाई! भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में सफलता प्राप्त करने वाला चौथा देश बन गया है, जो हमारी अंतरिक्ष क्षमताओं में एक बड़ी छलांग है, SpaDeX डॉकिंग प्रक्रिया को त्रुटिहीन सटीकता के साथ निष्पादित किया गया, यह असाधारण उपलब्धि मिशन के पीछे प्रतिभाशाली दिमागों के समर्पण और विशेषज्ञता को उजागर करती है, भारत के लिए गर्व का क्षण! जय हिंद!


अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक डॉकिंग की इस प्रक्रिया पूरी करने वाला इसरो इस तकनीक का इस्तेमाल चंद्रयान 4 मिशन में करेगा। जिससे यान चांद पर जाएगा और फिर वहां से चांद पर उतरने वाला हिस्सा अंतरिक्ष में घूमते हुए वापस उस रॉकेट से जुड़ जाएगा जिसे लेकर यान धरती पर लौटेगा। इसी बात से समझ सकते हैं उद्योगपति आनंद महिंद्रा से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे नेता ने भी इसरो की इस उपलब्धि पर क्यों बधाई दी।  बहरहाल आनंद महिंद्रा ने जिस तरह से इसरो और महाकुंभ की तारीफ की है।  इस पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं… साथ ही सीएम योगी ने और क्या कुछ कहा आइये आपको सुनाते हैं। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement