‘योगी के राज में सिर उठाकर जीता है हिंदू’, योगी के लिए बड़े अखाड़े का बड़ा संदेश
12 साल पहले प्रयागराज में कुंभ मेले में सत्ता का रास्ता तय हुआ था जब साधु संतों ने नरेंद्र मोदी को PM उम्मीदवार बनाने पर मुहर लगाई थी. ऐसे में माना गया कि बीजेपी का अगला PM उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला भी इसी महाकुंभ में होगा. इससे पहले किन्नर अखाड़े ने तो योगी को PM बनने का आशीर्वाद भी दे दिया.
Advertisement