महाकुंभ में फिट इंडिया अभियान: गाजियाबाद से प्रयागराज तक 600 किमी की साइकिल यात्रा
फिट इंडिया अभियान के तहत महाकुंभ में गाजियाबाद से प्रयागराज तक 600 किमी की साइकिल यात्रा आयोजित की गई, जो स्वस्थ जीवनशैली और शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने का संदेश
VIDEO | Dhananjay, a resident of Ghaziabad, cycles over 600km to Prayagraj to attend Mahakumbh Mela. Here's what he said:
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2025
"I have come from Ghaziabad...I started on Sunday at about 3AM and cycled continuously to reach here. I took small breaks during my ride. I am also promoting… pic.twitter.com/vbriEHberV
महाकुंभ में पहुंचकर धनंजय ने न सिर्फ अपनी फिटनेस का सबूत दिया, बल्कि दूसरों के लिए भी एक मिसाल कायम की। उनका यह प्रयास लोगों को प्रेरित करने वाला है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। धनंजय का मानना है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सक्रिय जीवनशैली बेहद जरूरी है।
बुधवार दोपहर तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगा चुके है। वहीं, महाकुंभ अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लंदन, ब्राजील, मैक्सिको और अमेरिका समेत दुनिया के कई अन्य देशों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान किया।
उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के मध्य आयोजित किए गए महाकुंभ ने विश्व भर से करोड़ों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया। विदेशी भक्तों के अनुभव इस बात का प्रमाण हैं कि महाकुंभ न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और आतिथ्य का वैश्विक मंच भी बन गया है।
Input : IANS