WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

महाकुंभ की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेने साधु-संतों से मिले CM योगी को मिला ,संतो का आशीर्वाद

महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर संत गदगद, सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया श्रेय

Created By: NMF News
17 Feb, 2025
12:03 PM
महाकुंभ की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेने साधु-संतों से मिले CM योगी को मिला ,संतो का आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज स्थित महाकुंभ नगर पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और साधु-संतों से मुलाकात की। उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से भेंट कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके बाद वह सदाफल आश्रम स्थित स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की। 

मुख्यमंत्री ने संत समाज के साथ संवाद कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और संतों ने योगी सरकार की तैयारियों की सराहना की।

सीएम योगी सेक्टर 21 में प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल हुए। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद वह सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ अंबाला शिविर पहुंचे, जहां संतों का सानिध्य प्राप्त किया।

सीएम योगी ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था-'गर्व से कहो, हम हिंदू हैं' और महाकुंभ-2025, प्रयागराज का भी यही संदेश है। तीर्थराज प्रयाग की पुण्य धरा पर आयोजित 'श्री शिव सेवा महापुराण कथा' में आज सम्मिलित हुआ। मां गंगा, भगवान प्रयागराज, श्री वेणी माधव जी से यही प्रार्थना है कि सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण करें और इस पावन कथा का फल सभी को प्राप्त हो।"

महाकुंभ 2025 का यह आयोजन 144 वर्षों के पुण्य संयोग में हो रहा है, जिसमें अब तक करीब 52 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। दिव्य और भव्य महाकुंभ की सराहना न केवल देशभर के श्रद्धालु कर रहे हैं बल्कि विदेशी पर्यटक भी इसकी भव्यता से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पा रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं और साधु-संतों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर प्रयास किए हैं। उन्होंने संत समाज और श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी धार्मिक आयोजनों को इसी भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न किया जाएगा।

Input: IANS

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement