महाकुंभ के जाम पर सीएम योगी हुए फ़ायर, ADG रैंक के अफसरों पर भड़के, विपक्ष को भी दी चेतावनी!
कुंभ पर अफ़वाह फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सीएम योगी ने सख़्ती दिखाई है और एक्शन की चेतावनी दी है इसके साथ ही सीएम योगी ने कुंभ पर माहौल बनाने वाले विपक्ष भी पर तंज कसा और उन अधिकारियों को भी चेतावनी दी जिनकी ड्यूटी कुंभ में लगी थी लेकिन उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर थोड़ी लापरवाही दिखाई

जबसे संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन हुआ है तबसे विपक्ष के नेताओं के साथ साथ अफ़वाह गैंग काम पर जुटी हुई है।अखिलेश यादव से लेकर तमाम कांग्रेसी बार बार मैदान में आते हैं। योगी के ख़िलाफ़ बवाल करने उतर जाती हैं। ताकी कुंभ में 29 जनवरी जैसा माहौल फिर से बने। और इन्हें बिगड़ते हालातों पर हाथ सेंकने का मौक़ा मिल जाए। लेकिन अफ़वाह गैंग के साथ साथ कुंभ पर बौखलाने वाले अखिलेश यादव और राहुल को इस बार सबक सिखाने का काम योगी आदित्यनाथ ने सख़्ती से किया।सीएम योगी ने सबसे पहले कड़े शब्दों में ट्वीट करते हुए लिखा।"भ्रामक सूचना/गलत जानकारी को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित करें और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए, आम जन को तत्काल सही सूचना उपलब्ध कराई जाए"
तो अब चेतावनी नहीं दी जाएगी। बल्कि सीएम योगी की तरफ़ से सीधा एक्शन होगा। चुन चुनकर उन्हें बाहर निकाला जाएगा। जो कुंभ पर भीड़ को उकसाने के लिए लगातार अफ़वाहें फैला रहे हैं। भीड़ की तस्वीरें दिखा दिखाकर झूठी ख़बरें उड़ा रहे हैं। इस कड़ी में अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी भी निशाने पर आ गए हैं।क्योंकि ये लोग भी कुंभ पर लगातार दिल्ली यूपी चुनाव की हार की बौखलाहट निकाल रहे हैं। अखिलेश यादव तो मिल्कीपुर में हारने के बाद सीधा कुंभ में मोर्चा सँभालते हुए बैठ गए। रोज़ सुबह सुबह ट्वीट गढ़ने बैठ जाते हैं। कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। योगी को निशाना बनाते हैं। यही काम कुछ राहुल गांधी का भी रह गया। लेकिन अब ऐसे नेताओं के खिलाफ योगी आदित्यनाथ ग़ुस्से में आ गए हैं। क्योंकि कुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दूर दराज से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुँच रहे। व्यवस्थाएं टाइट हैं। लेकिन जरा सी सावधानी हटी। तो अफ़वाह गैंग की वजह से दुर्घटना ना घट जाए इसलिए योगी आदित्यनाथ ने आख़िरी अल्टीमेटम के साथ मोर्चा संभाला और विपक्ष के साथ साथ अफ़वाह गैंग को तोड़ने का काम शुरू कर दिया।
योगी आदित्यनाथ ना सिर्फ विपक्ष के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलकर बैठ गए हैं। बल्कि कुंभ में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर भी सख़्ती दिखा रहे हैं। दरअसल कुंभ में यूपी समेत पूरे देश विदेश तक से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। भीड़ की वजह से लोग जाम में बुरी तरह फँसे हुए हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने भीड़ भाड को देखते हुए सख़्त निर्देश जारी करते हुए ख़ुद कमान संभाल ली है।सूत्रों के मुताबिक़। सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। ADG रैंक के दो बड़े पुलिस अफ़सरों से योगी काफ़ी नाराज़ दिखे।
सीएम योगी ने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर को फटकार लगाते हुए कहा है कि आपके ऊपर इतनी बड़ी ज़िम्मेदार है आप कैसे अपनी जिम्मेदारियों से बच सकते हैं। सबको अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी और दूसरों पर अपनी ज़िम्मेदारी नहीं डालनी होगी। एडीजी ट्रैफिक सत्यानारायण से सीएम योगी बेहद नाराज दिखे। उनको भी ट्रैफ़िक जाम को लेकर जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं सीएम योगी की तरफ़ से दोनों अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई। जिस तरीक़े से सीएम योगी बेहद सख़्त नज़र आ रहे हैं।उससे तो साफ़ संदेश है कि अब वो कोई भी बिलकुल बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिर चाहे उसके ज़िम्मेदार उनके अधिकारी हो या विपक्ष के नेता। सबका ऑन द स्पॉट हिसाब होगा।
Advertisement