Maha Kumbh में शेख बनकर रील बना रहा था युवक फिर देखिये साधु-सतों ने क्या किया ?
Prayagraj में हो रहे Maha Kumbh में देश-दुनिया से लाखों-करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं तो वहीं इसी बीच एक शेख संगम तट पर पहुंच गया जिसे देखते ही साधु-संतों ने पीट दिया !

जिस प्रयागराज में हजारों साल से महाकुंभ का आयोजन होता आ रहा है। उसी संगम तट पर इस बार भी दिव्य भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। जहां देश दुनिया से साधु संतों के साथ ही बड़ी संख्या में सनातनी श्रद्धालु संगम स्नान करने पहुंच रहे हैं।तो वहीं अच्छी कमाई की आस में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी दुकान भी लगाई है। लेकिन मुस्लिम समाज के लोग शायद ही इस महाकुंभ में आपको नजर आएंगे।क्योंकि महाकुंभ का आगाज होने से पहले ही साधु संतों ने मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की थी।जिसकी वजह से मुस्लिम समाज ने भी काफी हद तक महाकुंभ से दूरी बना ली।लेकिन इसी बीच एक शेख महाकुंभ पहुंच गया।जिसे देख कर साधु संत इस कदर भड़क गये कि वहीं उस शेख की जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल इस महाकुंभ के पावन अवसर पर संगम स्नान करने के लिए साधु संत।और श्रद्धालु तो पहुंच ही रहे हैं। कुछ ऐसे रीलबाज भी पहुंच रहे हैं। जिनकी महाकुंभ में आस्था कम।अपने फॉलोवर्स बढ़ाने में ज्यादा ध्यान है।ऐसा ही एक रीलबाज नकली शेख बन कर महाकुंभ पहुंच गया।और पूछे जाने पर उसके दोस्तों ने बता दिया ये शेख प्रेमानंद हैं।जो राजस्थान से आए महाकुंभ में संगम स्नान करने आए हैं।
सिर पर सफेद रंग का कपड़ा। जिसे कुफिया कहते हैं। और उस कुफिया पर काले रंग की रिंग जिसे इगल कहते हैं। और ऊपर से एकदम सफेद पोशाक।देखने में ये रीलबाज आपको हूबहू कोई शेख नजर आएगा। जिसे देख कर कोई भी यकीन कर लेगा कि ये दुबई से आया शेख है। लेकिन महाकुंभ में इस नकली शेख की शेखगीरी ज्यादा देर तक नहीं चल पाई। साधु संतों और सनातनियों ने इसकी असलियत तुरंत पहचान ली।और फिर इसके बाद इतनी पिटाई की। इतनी पिटाई की। कि पुलिस वालों को बीच बचाव करना पड़ा।तब जाकर नकली शेख की जान बच पाई।
जिस महाकुंभ को सनातनियों का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। उस महाकुंभ में रीलबाजी करना इस शेख को भारी पड़ गया। जिसे साधु संतों ने खूब पीटा। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी इस नकली शेख को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा "नकली शेख बनकर वीडियो बनाने महाकुंभ मेला में चले आए शेख परमानंद को बाबाओं ने पकड़ कर शेक शेक कर डाला, हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से शेक हुए नकली शेख साहब को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया"
पत्रकार अनिल ने वायरल वीडियो पर लिखा" रील बनाने के उद्देश्य से ये लड़का अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में शेख प्रेमानंद का स्वांग रचाकर घूम रहा था, फिर लोगों और संतों ने इसे इस हरकत पर पकड़ कर कूट दिया, शेख की सारी शेखी निकल गई, एक महान धार्मिक मेले को ये रीलबाज मलिन करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, जिसकी मैं निंदा करता हूं"
जैकी यादव नाम के एक यूजर ने लिखा "यदि आपका भी महाकुंभ जाकर कुछ डेयरिंग और एडवेंचर्स करने का मन है तो जरा संभल कर, एक लड़का आया अपनी रीलबाज़ी करने, उसने शेख का कॉस्ट्यूम पहना और दो लड़के साथ लेकर चलने लगा, जैसे ही उस पर कुछ बाबा लोगों की नजर गई फिर क्या था, धर के उसे बाबा लोगों ने और आम पब्लिक ने कूट दिया, फर्जी शेख साहब की इस धुलाई से अब इसकी कहीं भी प्रैंक करने की हिम्मत नहीं होगी"
नकली शेख बनकर महाकुंभ पहुंचे रीलबाज की कुटाई के बाद सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। तो वहीं आपको बता दें। इससे पहले रील की दुनिया में मशहूर हर्षा रिछारिया भी भगवा धारण कर महाकुंभ पहुंचीं थीं। लेकिन जैसे ही उनकी रील वायरल होने लगी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी खूब फजीहत हुई। बहरहाल जिस महाकुंभ की महिमा हजारों साल से चली आ रही है।जिस महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए वर्षों तक साधु संन्यासी इंतजार करते हैं। उस महाकुंभ को जिस तरह से रीलबाज बदनाम कर रहे हैं।
Advertisement