Lebanon को अचानक क्यों याद आए Mahatma Gandhi, इज़रायल के हमलों के बीच ये क्या हुआ !
इज़रायल के प्रधानमंत्री ने्तन्याहू ने लेबानान के लोगों को मैसेज देकर हिज़्बुल्लाह का साथ देने पर चेतावनी दी है साथ ही कहा कि आपने देखें हिज़्बुल्लाह एक आतंकी संगठन है। वहीं भारत में लेबनान के राजदूत रबी नरश ने भारत से मदद की अपील करने के बाद अब महात्मा गांधी को याद किया है।
Advertisement