जेल में बंद Imran khan की बढ़ी मुश्किलें, सेना ने की घेराबंदी !
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों के खिलाफ मिलिट्री ट्रायल जारी है. ये मामले सैन्य संस्थानों पर अटैक को लेकर दर्ज किए गए थे और इसका ट्रायल मिलिट्री कोर्ट में हो रहा है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई लगातार इसका विरोध करती रही है. अब यहां के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने इसका किया है और पीटीआई पर मामले के राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया
Advertisement