पाकिस्तान को लेकर ट्रंप का ये प्लान शहबाज़ की दुनिया हिला देगा !
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही एक नया ट्रैवल बैन लागू कर सकते हैं जिससे पाकिस्तानी और अफगानी नागरिकों का अमेरिका में एंट्री मिलनी बंद हो जाएगी…अमेरिकी राष्ट्रपति का ये कदम सुरक्षा और जांच जोखिमों को लेकर लिया जा सकता है

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही एक नया ट्रैवल बैन लागू कर सकते हैं, जिससे पाकिस्तानी और अफगानी नागरिकों का अमेरिका में एंट्री मिलनी बंद हो जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति का ये कदम सुरक्षा और जांच जोखिमों को लेकर लिया जा सकता है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के साथ पड़ोसी अफ़ग़ानिस्तान का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि कई और देश भी इस लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन उनके नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल में 7 देशों पर ट्रेवल बैन लगा चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का उस समय खूब विरोध भी हुआ था। इसके बाद जब डेमोक्रेटिक पार्टी के जीतने के बाद जो बाइडन अमेरिका की सत्ता में आए तो उन्होंने इस प्रतिबंध को हटा दिया था, लेकिन पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में लगातार होते आतंकी हमले और तालिबान से झड़प की वजह से अमेरिका इन देशों को सुरक्षा जोखिम मान रहा है और नागरिकों को अमेरिका में आने से रोक सकता है।
तालिबान की तो पहले से ही ट्रंप से ठनी हुई है। अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सेना के हथियारों को लेकर जब ट्रंप ने उन्हें वापस लौटाने की मांग की तो तालिबान लगातार उन्हें धमका रहा है। वहीं उधर पाकिस्तान पहले से कंगाली और भुखमरी की हालत में है। अगर अमेरिका पाकिस्तानियों के आने पर टेम्पररी या परमानेंट रोक लगाता है, तो इससे पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा मिलने में मुश्किलें आ सकती हैं और अमेरिका में उनके रोजगार और पढ़ाई के मौक़ों पर असर पड़ेगा।