रमजान में Taliban ने Iran को पानी के लिए तरसाया, हो गया बवाल !
अफगानिस्तान में जब से तालिबान सत्ता में आया है, उसने अपने पड़ोसियों से विवाद का सामना किया है. सबसे बड़ा विवाद पानी को लेकर है. ईरान और पाकिस्तान दोनों के साथ पानी को लेकर अफगानिस्तान से दुश्मनी चल रही है. नई सैटेलाइट तस्वीरों में सामने आया है कि तालिबान ने हेलमंद नदी का पानी रोक दिया है
Advertisement